मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों के लिए मादक पदार्थ हानिकारक : सीएमओ

अलीगढ़

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुआ शिविर
25 मरीजों की दवा व उपचार कर मानसिक स्वास्थ्य पर दी गई जानकारी

सोमवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां मानसिक रूप से पीड़ित मरीजों तथा ऐसे व्यक्ति जिन्हें शराब, गुटखा व तंबाकू आदि के सेवन की आदत है, जिस कारण उन्हें घबराहट, नींद न आना आदि समस्याएं हैं व उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित रहता है, की स्क्रीनिंग एवं परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान 25 मरीजों की दवा व उपचार कर मरीजों की काउंसलिंग भी की गई।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने जिले के मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों को शराब, गुटखा व तंबाकू आदि का सेवन न करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि 10 से 16 अक्टूबर तक मानसिक रोगी प्रातः 8 से 2 बजे तक जिला चिकित्सालय एवं अन्य समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श ले सकते हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. बीके सिंह राजपूत ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रभाव एवं लक्षण के बारे में जानकारी दी और बताया कि मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल होता है। यह हमारे सोचने, समझने व महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगी हमेशा स्वयं उलझन में एवं हारा हुआ महसूस करता है। अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है और किसी भी कार्य में ध्यान केंद्रित करने में भी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि खुद को परिवार एवं भीड़ वाली जगहों से अलग रखने की कोशिश करता है।

वहीं मुख्य मनोचिकित्सक डॉ. अमित सिंह ने मानसिक रोग के प्रति मरीजों को एक्टिव रखे जाने के लिए बताया कि मस्तिष्क को प्रतिदिन एक चैलेंज दें और उसे पूरा करें। उन्होंने बताया कि अपने जीवन में सकारात्मक विचारों को लाएं, खानपान की आदतों में बदलाव कर हम मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रख सकते हैं।

कार्यक्रम में कंसलटेंट डॉ. अंशु एस सोम ने मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य पर समाज में जन जागरूकता लाने हेतु प्रेरित किया और बताया कि मानसिक रोगी जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 6 बी में आकर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा मानसिक रोगियों का
मनोबल बढाये, ऐसे व्यक्तियों को अपनेपन का एहसास ज्यादा से ज्यादा कराएं। जिससे वह शीघ्र ही काउंसलिंग, उपचार लेकर स्वस्थ हो सकें।

मानसिक रोग डिमेंशिया, डिस्लेक्सिया, डिप्रेशन, तनाव, चिंता, कमजोर याददाश्त, बाइपोलर डिसऑर्डर, अल्जाइमर रोग, भूलने की बीमारी आदि

मानसिक रोग के लक्षण:
-स्पष्ट रूप से सोचने और दैनिक कार्यकलापों को करने में कठिनाई।
-बार-बार गलत विचारों का आना।
-आदत, मन, एकाग्रता में अचानक परिवर्तन।
-वैसी चीजों को देखना और सुनना जो आस पास मौजूद न हों।
-आत्महत्या का विचार बार बार आना।
-क्रोध, भय, चिंता, अपराध, बोध या उदासी, खुशी की लगातार अनुभूति।
-शराब, तंबाकू व नशीले पदार्थों का अत्यधिक सेवन

error: Content is protected !!