दस्तक अभियान में मिले टीबी के 93 नए मरीज

अलीगढ़

•358 बुखार के मरीज हुए चिह्नित, 128 की हुई डेंगू की जांच
•आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 181 कुपोषित बच्चों को किया चिह्नित
•स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहे दस्तक अभियान में संक्रामक मरीजों की जा रही है पहचान : डीएमओ

स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत विभाग की टीम डोर टू डोर सर्वे करने के साथ-साथ बुखार, टीबी के लक्षण वाले मरीज और कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर रही है। सर्वे के दौरान अभियान में टीबी (क्षय रोग) के 93 नए मरीज मिले हैं। क्षय रोग विभाग ने रोगियों का नि:शुल्क उपचार भी शुरू कर दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि अभियान में जनपद के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम कोविड, डेंगू व मलेरिया, कुपोषण एवं टीबी आदि संक्रामक रोग के लक्षण वाले मरीजों को चिह्नित कर रही है। सात अक्टूबर से शुरू हुए अभियान में अब तक 93 टीबी मरीजों के अलावा 181 कुपोषित बच्चे मिले हैं। इसमें 20 बच्चों को उपचार के लिए एनआरसी केन्द्र में भेजा गया है। जबकि कोरोना लक्षण के एक भी मरीज न मिलने से अधिकारियों में राहत है।
सीएमओ ने बताया कि 31 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचकर उन्हें संचारी रोगों के बारे में जागरूक करने का काम स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाने वाली टीम के द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का सही जवाब देने में सहयोग करें। ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके। साथ ही ज्यादा से ज्यादा डेंगू, मलेरिया व बुखार एवं क्षय रोगियों की जांच भी की जा सके।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अभियान में लगे कर्मियों के कामकाज की निगरानी रखी जा रही है। गुणवत्तापरक स्क्रीनिंग व संक्रामक रोगों से ग्रसित मरीजों को चिह्नित करने का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सख्त निर्देश भी दिया गया है।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. अनुपम भास्कर ने बताया अभियान में 93 टीबी मरीजों को जल्द ही निक्षय पोषण योजना के तहत जोड़ लिया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्रों के द्वारा गोद लिया जाएगा, जिससे कि उनको भी खान-पान तथा पौष्टिक आहार मिले और उनकी देखभाल की जा सके ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रैयस कुमार ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान आईसीडीएस विभाग की ओर से जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 181 कुपोषित बच्चों को चिह्नित किया है। अभियान के तहत विभाग की टीम कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को ढूंढने का काम कर रही है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन व लंबाई भी किया जा रहा है और साथ ही गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषक आहार भी वितरित किया जा रहा है।

जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. शोएब अंसारी ने बताया कि अभी तक दस्तक अभियान के अंतर्गत कोरोना संक्रमण व मलेरिया का एक भी रोगी नहीं पाया गया है। जबकि डेंगू के छह मरीज मिले हैं। वहीं कोरोना संक्रमण व जुकाम से सम्बंधित आठ मरीजों की पुष्टि हुई है।