आदमपुर में सीएम का यूथ से संवाद, युवाओं में छा गए मनोहर लाल

हिसार

—युवाओं ने सवाल किए और सीएम ने दिल खोल कर कही अपनी बात

—मुख्यमंत्री से बातचीत करके उत्साहित नजर आए आदमपुर के युवा

—पहली बार हुई सीएम से बातचीत, युवा बोले, ये हमारे लिए हर्ष का विषय

—मुख्यमंत्री बोले, मैं आपके क्षेत्र के सभी गांवों को जानता हूं

आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में शनिवार को अलग ही उत्साह दिखाई दिया। युवा वर्ग ने खुलकर मुख्यमंत्री से संवाद किया और अपने मन की बात की। मुख्यमंत्री को सामने पाकर युवा खुशी से फूले नहीं समा पा रहे थे और खुले मन से अपनी मांगे व समस्याएं सीएम के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री भी उनके गांवों के नाम सुनकर कहते रहे कि मैं आपके सभी गांव जानता हूं।
एक मंझे हुए राजनीतिक खिलाड़ी की तरह मुख्यमंत्री युवाओं से बातचीत करते रहे और जैसे ही कोई युवा अपने गांव का नाम बताता तो मुख्यमंत्री उससे आसपास के गांवों का नाम व दूरी भी पूछते रहे और बताते रहे कि मैं सभी गांव जानता हूं। युवा वर्ग ने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने उनसे सीधे रूप से जुड़कर बातचीत की है और उनकी मांगों व समस्याओं को ध्यान से सुना है। उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनकी मांगों, समस्याओं व उनके दिये सुझावों पर विशेष ध्यान देंगे। मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए सारंगपुर निवासी सुनील मांजू ने गांव में खेल स्टेडियम व सरकारी अस्पताल के निर्माण की मांग रखी वहीं गांव के पशु अस्पताल के भवन को दोबारा बनवाने की मांग की। सुनील का कहना था कि गांव में खेल स्टेडियम न होने के कारण युवाओं को किसी खेल की प्रैक्टिस करने के लिए 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। सुनील ने मुख्यमंत्री से गांव के स्कूल को अपग्रेड करके 12वीं तक करने की मांग भी रखी।
आदमपुर हलके के राजीव नगर झीड़ी निवासी पवन बिश्नोई ने पांच गांवों राजीव नगर झीड़ी, ढंढूर, पीरांवाली, बीड़ बबरान व संजय नगर के निवासियों को मालिकाना हक दिलवाने की मांग रखी। इसी तरह सदलपुर के अलखपुरा निवासी युवा वीरेन्द्र सिंह ने गांव में पुराने तालाब को पक्का करवाने की मांग रखी। ढाणी मोहब्बतपुर निवासी रोशन ने मुख्यमंत्री से मांग रखी कि गांव में लाइब्रेरी के लिए अलग भवन बनवाया जाए। फिलहाल कई वर्षों से पंचायत भवन में लाइब्रेरी चल रही है, जिससे उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा दर्जनभर युवाओं ने मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की, किसी ने मांगें रखी तो किसी ने सुझाव दिए। आदमपुर पॉलिटेक्निक से फूड टैक्नोलॉजी से पढ़ाई करने वाले व रेडिमेड परांठा का स्टार्टअप शुरू करने वाले राजेश ने मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री की स्टार्टअप योजना पर प्रसन्नता जताई। राजेश ने मुख्यमंत्री से स्टार्टअप बारे योजनाएं पूछी और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे उनका परांठा अवश्य खाएं। मुख्यमंत्री ने परांठा खाने का आश्वासन दिया और स्टार्टअप योजनाओं बारे जानकारी दी।
युवाओं द्वारा रखी मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जो—जो भी मांगे रखी है, वे सही है और उन पर विचार किया जाएगा। फिलहाल आदमपुर क्षेत्र मे लगी आचार संहिता के कारण व पंचायती राज चुनावों के कारण वे मांगों को पूरा करने की हां नहीं भर सकते। वैसे भी विकास संबंधित जो मांगें है, वे उन्हें लिखकर संबंधित विभागों को भेजे, चुनाव आचार संहित समाप्त होते ही विभागों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे उन्हें अविलंब पूरा करें। संवाद कार्यक्रम के संचालन में मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव व मीडिया कोर्डिनेटर ने विशेष भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री से संवाद कार्यक्रम के दौरान युवा वर्ग गदगद नजर आए। आदमपुर क्षेत्र के अनेक गांवों में युवाओं ने एकत्रित होकर व स्क्रीन लगाकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देखा, कई खिलाड़ियों ने भी उनसे बातचीत की और मुख्यमंत्री के इस तरह बातचीत करने पर हर्ष जताया।

सीएम ने युवाओं से किया भव्य को मैरिट दिलाने का आह्वान

युवाओं से लगभग एक घंटा संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। चर्चा के बाद उन्होंने युवा वर्ग से कहा कि आपके क्षेत्र में चुनाव है, मैने आपसे संवाद किया है, विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। मैं आपसे यह अपील करूंगा कि तीन नवम्बर को मतदान के दिन आप आदमपुर से चुनाव लड़ रहे भाजपा—जजपा गठबंधन के भव्य बिश्नोई को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि आम चुनाव सरकार के टेस्ट होते हैं, कई बार उपचुनाव के रूप में टेस्ट आ जाता है, इसलिए इस टेस्ट में हमें अच्छे अंकों की जरूरत है। हमें इस टेस्ट में भव्य को केवल पास होने लायक अंक नहीं दिलाने बल्कि मैरिट में आने लायक 85 प्रतिशत से अधिक अंक दिलाने हैं, यही हमारी सरकार की जनकल्याणकारी व पारदर्शी प्रशासन की नीतियों पर जनता की मुहर होगी।

error: Content is protected !!