दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं नई दिल्ली नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार हो या आम आदमी पार्टी यह दोनों आज भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक बेईमानी का पर्याय बन गए हैं। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता श्री यासिर जिलानी एवं श्री अजय सहरावत उपस्थित थे।
श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि लगातार समाचार आते रहे हैं कि मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में सामान्य से अधिक सुविधाओं के साथ रह रहे हैं, उनको जेल के भीतर से निजी सेवक दिये गये हैं, वह तिहाड़ जेल अधीक्षक के कार्यालय का दुरुपयोग कर रहे हैं, वहाँ उन्हे फोन एवं इंटरनैट की सुविधा प्राप्त है और सामान्य से अधिक लोगों को जेल के अंदर जा कर उनसे मिलने की छूट हैं। वरिष्ठ जेल कर्मियों पर सत्येंद्र जैन के लियें धन उगाही के आरोप उसी जेल में बंद रहे ठग सुकेश चन्द्रा ने लगाये जिसने दिल्ली को स्तब्ध किया है।
श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि सभी ओर से जेल में चल रहे मंत्री सत्येंद्र जैन के सम्राज्य पर सवालों के बीच खुद दिल्ली सरकार को जांच के आदेश देने पड़े और आज तिहाड़ जेल अधीक्षक अजीत कुमार का निलंबन हो या फिर गत सप्ताह दिल्ली सरकार के जेल महानिदेशक संदीप गोयल को हटाया जाना, यह सब साफ करता है कि दिल्ली का पूरा जेल प्रशासन केजरीवाल सरकार के दबाव मे मंत्री सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार का सहभागी बन गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह जेल में बंद एक ठग सुकेश चन्द्र शेखर केवल मंत्री सत्येंद्र जैन ही नही खुद मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल पर उससे पैसे लेने का आरोप लगा रहा है और आम आदमी पार्टी उस पर जवाब देने की बजाये अनर्गल बयानबाजी कर रही है उसको देख दिल्ली एवं देश की जनता जेल में बंद सुकेश चन्द्र शेखर की बातों पर विश्वास करने को बाध्य हो गई है।
श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि जिस तरह सत्येंद्र जैन मामले में प्रतिदिन नए अनियमिताओं के खुलासे हो रहे हैं, उप मुख्य मंत्री की शराब घोटाले में भूमिका स्थापित हुई, एक अन्य मंत्री कैलाश गहलोत पर बस खरीद में घोटाले के आरोप लगे हैं उस सबसे आम आदमी पार्टी नेताओं ने राजनीतिक लोक मर्यादाओं को तार तार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार एवं आम आदमी पार्टी देश को वैकल्पिक राजनीतिक दिशा देने के उद्देश्य से सत्ता में आये थे पर आज यह विडम्बना है की जो भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति करने आये थे उन्हे आज ठग सुकेश चन्द्रा ने भ्रष्टाचार के कटघरे में खड़ा कर दिया है।
श्री उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली एवं देश की जनता आज अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी दोनों से जानना चाहती है की आखिर क्या मजबूरी है की वह अपनी राजनीतिक साख को दबाव पर लगा कर भी सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं और क्या मजबूरी है की ना मुख्य मंत्री ना उनकी पार्टी ही ठग सुकेश चन्द्रा केवल सवालों का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि माननीय अदालत अब सत्येंद्र जैन को किसी गैर आम आदमी पार्टी शासित राज्य की जेल में रखने का आदेश दें।