चुनावी बजट में मिडल क्लास को टेक्स में मिली बड़ी राहत

2023-24 बजट में युवाओं, किसानों, डिजिटल इंडिया, प्राकृतिक खेती, पर्यावरण, के लिए बहुत सी योजनाओं की घोषणा की है। लेकिन जब तक इनका सही इम्प्लीमेंटेशन नहीं होगा, इनका लाभ नहीं हो पायेगा।महिलाओं के लिए विशेष डिपॉज़िट स्किम, वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिपॉज़िट की लिमिट बढ़ाने, तथा मासिक स्किम की लिमिट बढ़ाने से भी जहां इन वर्गों को लाभ होगा वहीं बैंकों के डिपॉज़िट में भी वृद्धि होगी।

बैंकों में रिफॉर्म्स के लिए सभी स्टेक होल्डर्स से चर्चा करने का निर्णय भी सराहनीय प्रयास है।चुनावी बजट को देखते हुए इनकम टैक्स देने वालों भी बड़ी राहत मिली है। पेंशनर्स को भी इनकम टैक्स में राहत मिली है। जहां सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर लीव इनकेशमेन्ट की सीमा को 5 लाख से 25 लाख किया गया है लेकिन इसका लाभ बाकी रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नहीं मिल पायेगा।

 

error: Content is protected !!