चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने कहा कि सिरोही जिले के शिवगंज में पचास करोड़ रूपए की लागत से बनने वाला जिला चिकित्सालय उपखंड ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में निवास करने वाले लोगों के लिए चिकित्सा के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा। श्री मीना विधायक श्री संयम लोढ़ा के साथ सिरोही जिले के शिवगंज में कृषि मंडी परिसर में निर्मित होने वाले जिला अस्पताल भवन की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सिरोही मुख्यालय पर ही नहीं बल्कि शिवगंज और मेडिकल कॉलेज में भी अब जिला चिकित्सालय बनने से लोगों को हर तरह का उपचार मिल सकेगा। श्री मीना ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार साल के दौरान विकास के जो कार्य किए हैं, वे बेमिसाल है। कोविड संकट के समय राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लोगों की जान बचाने के लिए किए गए प्रबंधन की स्वयं प्रधानमंत्री ने सराहना की तथा राज्य के भीलवाडा मॉडल को पूरे देश ने अपनाया। श्री मीना ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लागू की गई चिरंजीवी योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। किडनी, लीवर, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार इस योजना के माध्यम से मुफ्त में हो रहा है। इस प्रकार का उदाहरण पूरे देश में कहीं देखने को नहीं मिलता।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसी विधानसभा सत्र में राइट टू हैल्थ बिल भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाखों किसानों के बिजली बिल शुन्य कर दिए, घरों में उपलब्ध होने वाली बिजली के बिलों में 50 युनिट बिजली मुफ्त की गई है। इसके अलावा अब 1 अप्रैल से राज्य के 1 करोड़ 33 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। विधायक संयम लोढ़ा ने शिवगंज के अस्पताल को जिला चिकित्सालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सिरोही जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य करवाये हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।