सहरसा में सोमवार की शाम उत्पाद विभाग को एक घर में शराब की खेप पहुंचने की सूचना मिली। इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और मकान का सर्च किया। टीम ने एक मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की। फिर शक हुआ तो सेप्टिक टैंक का ढक्कन हटाया तो पूरा टैंक विदेशी शराब से भरा था। टीम को सीढ़ी लगाकर टैंक से शराब की कार्टन निकालनी पड़ी। इस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है। मामला सदर थाना क्षेत्र के बम्फर चौक के पास स्थित एक घर का है, जहां शराब को छिपाने के लिए सेप्टिक टैंक बनाया गया था, ताकि किसी को भनक न लगे। हालांकि, उत्पाद विभाग की टीम ने सेप्टिक टैंक और मकान से एक ट्रक शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए से ज्यादा है। वहीं, उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचते ही शराब कारोबारी फरार हो गया।
क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर उत्पाद इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने बम्फर चौक के पास सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एक मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। उन्होंने कहा कि जब नए बने सेप्टिक टैंक का ढक्कन हटाया, तो टैंक विदेशी शराब से भरा था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मकान मालिक का नाम मुकेश कुमार घुटका है। इसके खिलाफ पहले से उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज है। मकान मालिक पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।