अगर आप भी बस लेन में अपना वाहन चला रहे हैं, तो सावधान हो जाइए बस लेन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक अभियान चल रहा है। जो बृहस्पतिवार से और ज्यादा तेज हो गया है, परिवहन विभाग ने प्रवर्तन व्यंग (Enforcement satire) को रोज के 500 की जगह 1000 से ज्यादा चालान काटने का लक्ष्य दिया है।
44 टीमें लगाई गईं-
सड़कों पर इस काम को पूरा करने के लिए 44 टीमें लगाई गई है, ये टीम्स 22 सड़कों पर तैनात होंगी। बस लेन में गाड़ी खड़ी होने या चलाते पाए जाने पर आपका चालान काटा जाएगा, अगर बस चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उनका भी चालान कटा जाएगा। वाहन के मालिक का 500 रुपये और बस लेन उल्लंघन के मामले में बस चालकों का 1000 रुपय तक का चालान कट सकता है।
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश-
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश को ध्यान में रखते हुए यह अभियान सुनिश्चित किया गया है, इस अभियान का मकसद यह है कि सभी बसें मध्यम माल वाहन, भारी माल वाहन और चार पहिया हल्के माल वाहन निर्धारित लेन में ही चलें और बस लेन में वाहनों की पार्किंग ना की जाए।
दिल्ली स्थल प्रबंधन नियम 2019-
विभाग का कहना है कि उल्लंघन करने वाले पर दिल्ली स्थल प्रबंधन नियम 2019 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कुछ चुने हुए बस लेन विशेष रूप से बसों और माल ढुलाई के लिए सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक आरक्षित है, इस अवधि के दौरान किसी भी अन्य वाहन को इस लेन में चलने की अनुमति नहीं है।
यातायात अनुशासन-
हल्के मोटर वाहन जैसे स्कूटर और कार आदि के लिए चयनित बस लेन में खड़े पाए जाने पर वाहन मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा। परिवहन विभाग बस लेन में यातायात अनुशासन लागू करने के लिए 22 प्रमुख कॉरिडोर पर दो-दो पालियों में एक टीम तैनात कर रहा है।
वाहनों की वीडियो रिकॉर्डिंग-
अगर कोई वाहन बस लेन में खड़ा पाया जाता है या बस लेन के बाहर चलते हुए पाए जाने वाले भारी वाहन और माल वाहनों की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी भी की जा रही है। जिससे उल्लंघन के सबूत इकट्ठा किया जा सकें। परिवहन विभाग ने DTC और डिमिट्स को अपने ड्राइवरों को जुर्माने से बचाने के लिए अपनी बसों को निर्धारित बस लेन में ही चलाने के लिए कहा है।
अभियान 29 मार्च से ही शुरू किया गया-
परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त शहजाद आलम ने इस अभियान को लेकर मंगलवार को प्रवर्तन विंग की बैठक ली और अभियान को तेज करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। अभियान को लेकर शहजाद आलम का कहना है, कि वैसे तो यह अभियान 29 मार्च से ही शुरू किया गया था। मगर अभियान की सक्रियता नहीं दिख रही है, इसीलिए इसे और सक्रियता के साथ शुरू किया जा रहा है।
इन सड़कों पर तेज किया जा रहा अभियान-
1.क्रिबी प्लेस-पीरागढ़ी चौक
2.उत्तम नगर-नजफगढ़
3.नजफगढ़ -ढासना बस स्टैंड
4.मुंडका-पीरागढ़ी चौक
5.आजादपुर-दिल्ली यूनिवर्सिटी
6.दिल्ली गेट-तीस हजारी वाया कश्मीरी गेट
7.कश्मीरी गेट ISBT-अप्सरा बार्डर
8.कड़कड़डूमा-आइटीओ
9.आनंद विहार ISBT-सराय काले खां आइएसबीटी
10.आश्रम चौक-बदरपुर बार्डर
11.पीरागढ़ी डिपो-GTK बाइपास
12.बुराड़ी क्रासिंग-भजनपुरा
13.भजनपुरा-ISBT आनंद विहार
14.हौज खास-सुब्रतो पार्कलाजपत
15.नगर-भीकाजी कामा प्लेस
16.आइएनए-छतरपुर मंदिर
17. पीतमपुरा-रोहिणी
18.राजघाट से सराय काले खां आइएसबीटी
19.भीकाजी कामा प्लेस-धौला कुंआ
20.मायापुरी चौक-ब्रिटानिया चौक
21.दिल्ली यूनिवर्सिटी-आइएसबीटी कश्मीरी गेट
22.सराय काले खां-हौज खास