भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, रोज करीब 600 ट्रेनों का होता है आवागमन

हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे बड़ा और पुराना रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन की खासियत यह है, कि यहां एक, दो नहीं बल्कि पूरे 23 प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा यहां आवागमन के बड़े स्त्रोत के रूप में 26 रेल लाइन बिछी हुई है जोकि इसे अन्य सभी रेलवे स्टेशनों से अनोखा और उपयोगी बनाता है। इस रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ को देखकर ऐसा लगता है, कि मानो पूरा शहर ही यहां इकट्ठा हो गया हो। इस वजह से हावड़ा जंक्शन को भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कहा जाता है।

इसके अलावा इस रेलवे स्टेशन से हर रोज तकरीबन 600 ट्रेनों की आवाजाही होती है जिससे लगभग 10 लाख लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते है। यह रेलवे स्टेशन भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में आता है तो चलिए जानते हैं इसे किसने बनवाया था-

किसने करवाया निर्माण-

इस विशाल और लाल ईंट की इमारत से बने रेलवे स्टेशन को 1854 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनवाया गया था। उस समय से लेकर आज तक यह रेलवे स्टेशन ऐसा ही बना हुआ है। गुजरता हुआ समय इसकी मजबूती का प्रमाण है। हावड़ा जंक्शन का नाम हावड़ा शहर के नाम पर रखा गया था। यह भारत का इकलौता ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो भारत के रेल सफर को सीधे बांग्लादेश से जोड़ता है। कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस दोनों शहरों को जोड़ती है।

स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ा हुआ स्टेशन-

सबसे पुराना रेलवे स्टेशन होने की वजह से हावड़ा जंक्शन स्वतंत्रता आंदोलन के समय से जुड़ा हुआ है। ब्रिटिश काल के समय में यह क्रांतिकारियों का केंद्र रहा करता था। यहां ज्यादातर लोग मीटिंग और योजनाएं तैयार किया करते थे। बहुचर्चित काकोरी कांड से पहले प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी योगेश चंद्र चटर्जी को हावड़ा स्टेशन से ही गिरफ्तार किया गया था।

हावड़ा रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचे-

हावड़ा रेलवे स्टेशन विदेशी रेलवे स्टेशन से कम नहीं लगता है। इसे (हावड़ा जंक्शन या हावड़ा टर्मिनस) के नाम से भी जाना जाता है। यहां सबसे बड़ा रेलवे परिसर है, भारत के सभी रेलवे स्टेशनों की हावड़ा जंक्शन से अच्छी रेल कनेक्टिविटी है इसलिए यहां आराम से पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा कोलकाता हवाई अड्डा हावड़ा के निकट में ही स्थित है जोकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। इसके द्वारा भी यात्री सुविधानुसार और आसानी से यहां तक पहुंच सकते हैं। हावड़ा जंक्शन को CII- IGBC सिल्वर रेटिंग से भी सम्मानित किया जा चुका है। यह महानगरीय शहरों में पहला ग्रीन रेलवे स्टेशन है।