भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड आयुर्वेदिक रूप मंत्रा को मिला

‘मोस्ट ट्रस्टिड ब्रांड ऑफ इंडिया 2023
भारतवर्ष में विभिन्न श्रेणियों में 50 से भी ज्यादा ब्रांडस हुए थे शॉर्टलिस्ट

मुंबई। प्रोडक्ट की गुणवत्ता, कर्मठ कर्मचारियों की मेहनत और ग्राहकों के लिए बेहतरीन कस्टमर केयर सेल की बदौलत दिविसा हर्बल्ज़ प्रा. लि. के प्रमुख प्रोडक्ट आयुर्वेदिक रूप मंत्रा को ‘मोस्ट ट्रस्टिड ब्रांड ऑफ इंडिया 2023 अवार्ड से नवाज़ा गया है। माक्स्र्मन डैली की टीम का मिशन सभी क्षेत्रों के संगठनों की मदद करना है जो महत्वपूर्ण बदलाव लाने में मदद करता है। इनका काम प्रत्येक ग्राहक के व्यक्तिगत संदर्भ, अद्वितीय आवश्यकताओं, क्षेत्र की गतिशीलता और व्यापक आर्थिक वातावरण की समग्र समझ से उपजा है। यह हमें ब्रांड समाधान बनाने की अनुमति देता है जो दर्शकों के साथ प्रतिध्वनित होता है, और इस तरह प्रबंधन के अभ्यास को आगे बढ़ाने में मदद करता है। इसी संदर्भ में ५० से अधिक ब्रांड्स को चुना गया जिसमें शामिल है टाटा शक्ति, ओरा, मोटोरोला, एवरी डेनिसन, एमएसपी स्टील, रिनैक इंडिया, लक्स कोज़ी, डुलक्स, रिलायंस डिजिटल, अमूल्य मीका, राकोल्ड, आईआईएफएल फाइनेंस, क्लियरटैक्स, सीएच रॉबिन्सन, बिरला हिल पाइप्स, बलहा केमिकल्स, ड्यूरोफ्लेक्स, हिताची एनर्जी, मुथूट फिनकॉर्प, ग्रेन्यूल्स इंडिया लिमिटेड, फेनेस्टा, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, इंडियन बैंक, जॉनसन एण्ड जॉनसन कंज्यूमर हैल्थ, नायरा एनर्जी, कोटक महिन्द्रा बैंक, एनटीटी इंडिया, कोका कोला (स्प्राइट), काया लिमिटेड इत्यादि।

इसी प्रक्रिया के आधार पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा ने आयुर्वेदिक रूप मंत्रा को ‘मोस्ट ट्रस्टिड ब्रांड ऑफ इंडिया 2023 अवार्ड से नवाज़ा। इसी संदर्भ में मुंबई के मशहूर सहारा स्टार होटल में आयोजित हुए एक भव्य कार्यक्रम में दिविसा हर्बल्ज़ प्रा. लि. की ओर से उनके प्रतिनिधि श्रीमति राधिका चीमा व गुरविंद्र चीमा जी ने शिरकत कर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा से यह अवार्ड प्राप्त किया। यहां उल्लेखनीय है कि इस अवार्ड की घोषणा से पहले तक का सफर बहुत लंबा रहा। इसके लिए की गई रिसर्च में कंज्यूमर के स्वभाव, उसकी आमदनी के अलावा मुख्य रूप से तीन पहलू माइंड शेयर, मार्कीट शेयर एवं कमिटमेंट शेयर पर फोकस रखा गया। इसके तहत यह देखा गया कि कंज्यूमर एक प्रोड्क्ट के प्रति कैसी सोच रखता है अर्थात वह कौन सा प्रोड्क्ट इस्तेमाल करता है और दोबारा उसने कौन सा प्रोड्क्ट इस्तेमाल किया और भविष्य में वह उसकी प्रोड्क्ट श्रेणी क्या चाहता है?

आयुर्वेदिक ‘रूप मंत्रा प्रोड्क्ट को भी फेयरनेस श्रेणी में ‘नं. 1 ब्रांड अवार्ड 2014, ‘मोस्ट ट्रस्टिड ब्रांड्स ऑफ एशिया 2016 अवार्ड, ‘द वल्र्डस ग्रेटेस्ट ब्रांड्स 2015-16 अवार्ड, ‘इण्डिया मोस्ट ट्रस्टिड ब्रांड 2015 जैसे नामी अवार्ड्स से भी नवाज़ा जा चुका है। वर्षों की मेहनत एवं कठिन परीक्षणों से आयुर्वेदिक रूप मंत्रा के प्रोडक्ट्स को लांच किया गया था जोकि अपने आप में एक विशिष्ट आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट की तरह कार्य करते हुए स्किन की जड़ से ऊपरी सतह तक काम करते हैं। आयुर्वेदिक रूप मंत्रा क्रीम, कुकुम्बर, नीम, एलोवेरा, मिक्स फ्रूट फेसवॉश में मौजूद खास जड़ी-बूटियां त्वचा को स्वस्थ, सुन्दर एवं उज्ज्वल बनाने में सहायक है वह भी बिना किसी दुष्प्रभाव के।

आयुर्वेदिक रूप मंत्रा को यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने के बाद दिविसा हर्बल्ज़ प्रा. लि. की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर खुशी व्यक्त की है। कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि किसी प्रोड्क्ट को उसकी गुणवत्ता और काम के दम पर अवार्ड मिलना आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने यह अवार्ड अपने सभी उपभोक्ताओं, विक्रेताओं व कर्मचारियों को समर्पित किया है।

error: Content is protected !!