नई दिल्ली
केन्द्र सरकार की योजना आयुष्मान भव के अन्तर्गत दिल्ली के उत्तरी जिले में आई.डी.एच.एस नार्थ द्वारा किए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविरो के तहत आम आदमी पाली क्लिनिक रोहिणी सैक्टर 18, नरेला, व बाबू जगजीवन राम अस्पताल, जंहागीरपुरी में आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया। इन मेलो में निशुल्क चिकित्सा जाचं की व्यवस्था की गई जिसमें कुष्ठरोग, टी.बी. संचारी रोगो की जांच कुपोषण, मातृ व शिशु की देखभाल , मानसिक स्वास्थय, योगा. आयुष , रक्त चाप , मधुमेह , रक्तदान शिविर, व आभा आई.डी जैसी सुविधाओं से सम्बंधित डेस्क बनाये गये जिस पर जाकर मेले में आये सैकडों लोगों नें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
आयुष्मान भव मेले के प्रति जन जागरुकता के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य कर्मीयों व आशा वर्करों ने जनसभा, मुनादी व नुक्कड नाटक का आयोजन कर जनमानस को जागरुक किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य जिला चिकिसा अधिकारी डॉ नमृता नय्यैर ने किया इस मेले में जिले के अन्य अधिकारीगण ए.सी.डी.एम.ओं, डॉ. सुधा गुप्ता, स्वास्थ्य अधीक्षक बाबू जगजीवन राम अस्पताल, डॉ. दीगबिजाय दत्ता, एन.एच.एम. नोडल अधिकारी डॉ. अजहर अहमद, डी.एस.ओ, डा. मनीष सैनी, एन.टी.सी.पी नोडल अधिकारी डॉ के. टेमी, डी.टी.ओ. डॉ. सी.हिलर, डॉ फतिमा फेबिन डॉ. अतीक अन्य गणमान्य अधिकारी , स्वास्थ्य कर्मी , अशा वर्कर व जनसेवक भी मुख्यरूप से उपस्थित थे।
मुख्य जिला चिकिसा अधिकारी डॉ नमृता नय्यैर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग दवारा प्रत्येक शानिवार को जिले में लगाये जा रहे आयुषमान हेल्थ मेला एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने जनता से अपील की कि वो अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेले में आकर परिवार नियोजन मातृ व शिशु की देखभाल , परिवार नियोजन, मानसिक स्वास्थय, योगा. आयुष , रक्त चाप , मधुमेह , रक्तदान शिविर, व आभा आई.डी के बारे में दी जा रही जानकारियों का भरपूर लाभ उठाएं। साथ ही उन्होने बताया कि विभिन्न केन्द्रो मे टी.बी मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए विभाग द्वारा खाद्य पादर्थों की किट प्रदान की गई है जिसमें राशन का सामान दाले, सुखा दूध पाउडर, तेल , आटा ,व अन्य खाद्ध सामग्री मौजूद है। जो मरीज़ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।
ए.सी.डी.एम.ओ. डॉ. सुधा गुप्ता ने उपस्थित लोगों को टी.बी. कुष्ठरोग, संचारी रोगो से होने वाली परेशानियों से भी अवगत करवाया। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के नागिरकों के स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं। मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुच रहे हैं। यहां लोगो को आभा आई.डी भी बनाकर दी जा रही हैं। यह आयुषमान भारत स्वास्थ्य खाता ( ए,बी.एच.ए) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत भारत सरकार की एक पहल हैं। ताकि उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी डेटा का एक केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार किया जा सके। इस आभा आई.डी का सबसे बडा लाभ यह है कि मरीज़ अपना चिकित्सा जांचों व दस्तावोजों को कंही भी ,कभी भी अपने चिकित्सकीय रिकार्डो को किसी राज्य व किसी अस्पताल में देख व उसका विवरण प्राप्त कर सकता हैं।ए
न.एच.एम. नोडल अधिकारी डॉ. अजहर अहमद, ने बताया की रोगो की रोकथाम व बिमारीयों से बचावो के उपायों के प्रचार –प्रसार के लिए आयुष्मान मेलो का आयोजन माडल टाउन, स्वरुप नगर, अलीपुर, शाहबाद डेयरी, दरियापुर, बादली, भोरगढ, भलस्वा जे.जे कालोनी, सन्नौठ व अन्य जगहो पर मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया है। स्वास्थ्य सेवा आपके द्वार के तहत जब इस प्रकार के मेले इनके घरों के पास होते हैं तो इसका लाभ स्थानीय लोगों को जरूर मिलाता है, इस बार शिविर में आकर पुरूष ,महिलाएं, वृद्धोजन व बच्चों ने भी भारी संख्या में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाया।
मेले में आशा कर्मीयों ने मुख्य रुप से घर –घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे परिवार नियोजन, संतुलित आहार, रक्तदान, टीकाकरण, पुरूष नसबंदी व महिला नलबंदी, प्रसव पूर्व लिंग जांच गैर-कानूनी, का प्रचार किया। मेले को आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय आशा वर्कर्स द्वारा लघुनाटिका की गई, कलाकारों द्वार कई प्रकार के शिक्षा प्रद रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से सक्तदान व विभिन्न बीमारियों तथा स्वस्थ्य रहने के नुसखे समझाए गए।