आधुनिक और प्रगतिशील हिंदी पाठकों की पत्रिका सरोज वार्ता हिंदी, जानकार एवं संवेदनशील पाठकों, सजग उपभोक्ताओं परिवारों के लिए समाचार, विचार और सामान्य अभिरुचि की संपूर्ण खबरें है। सरोज वार्ता पिछले 6 वर्षों से देश के समाचार जगत का प्रतिष्ठित नाम बन रही है और सरोज वार्ता पत्रिका हिंदी वर्ष 2015 से इस प्रतिष्ठा को और बढ़ा रही है।
सरोज वार्ता पत्रिका हिंदी राजनीति,अर्थव्यवस्था और समाज से लेकर अंतरराष्ट्रीय मामलों, वित्त, फिल्म, पर्यटन, खेल, रहन-सहन से जुड़े सभी मसलों पर तटस्थ और बेबाक नजरिया पेश करती है। यह सब कुछ खूबसूरत डिजाइन और लेआउट से सुसज्जित होता है। इस जमाने के सुधी पाठकों का ख्याल रखते हुए सरोज वार्ता पत्रिका 2020 से वेबसाइट www.srojvarta.in के साथ डिजिटल युग में प्रवेश कर चुकी है जहां पल-पल पत्रिका के उसी पुराने तेवर में चलती रहेगी और बेहद कम समय में सरोज वार्ता वेबसाइट भी आपके दिलों में जगह बना लेगी।