भारत के युवा इनोवेटर्स ने सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो 2025 में 1 करोड़ रुपये का ग्रांट जीता

पटना

 सैमसंग ने अपने राष्ट्रीय शिक्षा कार्यक्रम सॉल्व फॉर टुमॉरो 2025 के चौथे संस्करण के विजेताओं की घोषणा की। शीर्ष चार विजेता टीमों – पर्सेविया (बेंगलुरु) नेक्स्ट प्ले एआई (औरंगाबाद), पैरास्पीक (गुरुग्राम) और पृथ्वी रक्षक (पलामू) – को 1 करोड़ रुपये की इनक्यूबेशन ग्रांट प्रदान की गई। ये टीमें आईआईटी दिल्ली में विशेषज्ञ मेंटरशिप के साथ अपने एआई-आधारित समाधानों को आगे विकसित करेंगी।

जे. बी. पार्क, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, सैमसंग साउथवेस्ट एशिया ने कहा, सॉल्व फॉर टुमॉरो भारत के हर कोने के युवाओं को प्रेरित करता है कि वे तकनीक से जनकल्याण करें। इन इनोवेटर्स के विचार भारत को अधिक समावेशी और भविष्य-उन्मुख बनाने की दिशा में कदम हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को समाज की वास्तविक चुनौतियों के समाधान के लिए तकनीक-आधारित नवाचार के प्रति प्रेरित करना है। इस साल पूरे भारत से हजारों छात्रों ने भाग लिया। टॉप 20 टीमों को 1-1 लाख रुपये और सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप स्मार्टफोन प्रदान किए गए। साथ ही, गुडविल अवार्ड, यंग इनोवेटर अवार्ड और सोशल मीडिया चौंपियन अवार्ड भी दिए गए।

सैमसंग ने स्टार्टअप इंडिया, एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब और अटल इनोवेशन मिशन के साथ बहु-वर्षीय साझेदारी के तहत भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त करने की दिशा में यह पहल की है।