सदस्यता फॉर्म

[contact-form-7 id=”179″ title=”Contact form 1″]

Terms & Conditions

आपने www.srojvarta.in में जॉइन करने के लिए अप्लाई किया है।अगर आपको हमारी सभी नियम व शर्तें मंजूर हो तभी आपको इसमे जोइनिंग दी जाएगी । यह चैनल सरोज वार्ता (SROJ VARTA) मासिक पत्रिका दुवारा चलाया जा रहा है जिसका RNI NO. DELHIN/2015/61881 है । आपको एडमिन यूजर आई डी पासवर्ड भी दिया जाएगा जिससे आप अपनी न्यूज़ खुद वेबसाइट पर अपलोड कर सकोगे।

इसकी निम्न नियम व शर्तें होंगी :-

1. सभी न्यूज़ आपकी अपनी कवरेज की होनी चाहिए। दूसरे की न्यूज़ कॉपी पेस्ट करना गैर कानूनी है।

2. सभी फ़ोटो जो आप न्यूज़ में अपलोड करोगे आपकी अपने मोबाइल या कैमरा से शूट की होनी चाहिए।

3. किसी दूसरे की फ़ोटो+खबर या वीडियो चोरी की या कॉपी पेस्ट नही होनी चाहिये। ऐसा करना गैर कानूनी है।

4. कोई भी ऐसी खबर नही लगाओगे जिससे किसी की निजी या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे । ये एक दंडनीय अपराध है।

5. आपके दुवारा लगाई गई सभी न्यूज़ व विज्ञापन कि जिम्मेवारी आपकी सवयं की होगी इसमे चैनल की या इस चैनल के किसी अन्य वर्कर या कर्मचारी की किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या जवाबदेही नही होगी। आपके द्वारा जमा करवाई गई सहयोग राशि/विज्ञापन राशि किसी भी सूरत में लौटाई नही जाएगी।

6. आपके खिलाफ किसी भी पुलिस स्टेशन में अगर कोई वाद केस लम्बित हो तो आप हमें उसकी पूरी जानकारी सेंड करें।

7. चैनल में जोइनिंग व यूजर आईडी पासवर्ड आपको फ्री दिया जा रहा है इसके एवज में आपसे कोई शुल्क या चार्ज नही लिया गया है। आपको किसी प्रकार का प्रलोभन या लालच नहीं दिया गया है। आप कभी भी किसी भी प्रकार का वाद, दावा/क्लेम किसी भी विभाग या न्यायालय में पेश नही करोगे।

8. आपको दिए गए पहचानपत्र या अन्य किसी दस्तावेज का कभी दुरूपयोग (मिसयूज़) नही करोगे। किसी भी प्रकार के वाद विवाद के लिए न्याय क्षेत्र नई दिल्ली न्यायालय ही होगा।

9. किसी गैर कानूनी या समाज विरोधी कार्य करते पाए जाने पर आपके खिलाफ कानूनी कारवाई अमल में लायी जाएगी । किसी भी मसले पर अंतिम निर्णय www.srojvarta.in संचालक का ही मान्य होगा।

10. भविष्य में जो भी जो नियम व शतें जारी की जाएंगी उनको भी स्वीकार करना व पालना करनी होगी।

11. www.srojvarta.in दुवारा दिए जाने वाले सभी सामान रसीद बुक, पहचान पत्र, पी आर ओ लैटर व माईक इतियादी सभी का कोई दुरुपयोग नही करोगे व मांगे जाने पर तुरंत रेजिस्ट्रेड आफिस में जमा करवाओगे।

12. देश या विदेश में कोई भी हमारे पत्रकार या अन्य कर्मचारी किसी मुसीबत हो तो आप यथा संभव जो भी मदद आपसे बन पाएगी वो आप करोगे।

13. आप हमेशा एकजुट होकर रहोगे। कभी भी किसी भी मीडिया कर्मी की खिलाफत नहीं करोगे। किसी भी मीडिया कर्मी पे संकट आने पर यथासंभव सहयोग करोगे।

14. कभी भी किसी खबर को चलाने या न चलाने के बदले में किसी से कोई राशी वसूल नही करोगे ऐसा पाए जाने पर चैनल को आप पे कानूनी कार्यवाही करने का अधिकार रहेगा।

Note :-
1. आपको नियमानुसार न्यूज़ लगाने का अधिकार रहेगा जिसके लिए आपको यूजर ईडी पासवर्ड दिया जा रहा है जो कि आपको फ्री दिया जाता है लेकिन इन न्यूज़ के एवज में आपको कोई भुगतान नही किया जाएगा। आप चैनल जॉइन करने के पहले 90 दिन (3 माह) में मार्केट से कम से कम 6000 रुपये के विज्ञापन लगवाओगे। तभी आपको किट बिल्कुल फ्री आपके पोस्टल अड्रेस पे भेजी जाएगी (जिसका डाक खर्च आपको वहन करना होगा)अगर आप विज्ञापन से पहले ही किट्ट लेना चाहते हैं तो आपको 3000 रुपये एडवांस देने होंगे जो बाद में विज्ञापन में एडजस्ट हो जाएंगे। किट में एक आपका पहचानपत्र प्रिंटेड डोरी समेत , एक अच्छी क्वालिटी का माइक, एक पी आर ओ लैटर, व स्टिकर होंगे लेकिन ये सभी चैनल की प्रॉपर्टी हैं और हमेशा रहेगी, इनका आपसे कभी भी कोई शुल्क नही लिया जाएगा। जब कभी आप काम छोड़ोगे या किसी अन्य मीडिया में जायोगे तब ये सभी समान वापिस रजिस्टर्ड कार्यालय में जमा करवाने होंगे। तभी आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दी जाएगी।

2. आप हर माह अपने क्षेत्र से जो भी विज्ञापन लगवाओगे उसमे नियमानुसार 40% आपको कमीशन देय होगा ।जिस पर लगने वाला इनकम टैक्स या अन्य कोई भी टैक्स जो सरकार द्वारा लगाए गए हों, भरने का दायित्व आपका होगा। आप अगर कोई जोइनिंग करवाते हैं तो उस जोइनिंग का प्रत्येक का 1000 रुपये आपको जोइनिंग कमीशन भी दिया जाएगा, जब उनकी पहली विज्ञापन राशि 6000 जमा हो जाएगी।इसके अलावा जबतक आप हमारे इस चैनल में काम करते रहोगे आपकी टीम द्वारा लगवाए जाने वाले विज्ञापन पे आपको कमीशन हर माह मिलता रहेगा जिसकी सूची आपको दे दी जाएगी।

3. आपको जो भी पद दिया जा रहा है या भविष्य में दिया जाएगा आप उसकी गरिमा बनाये रखोगे कभी भी अपने पद का दुरुपयोग नही करोगे।

4. कोई भी बड़ा प्रोग्राम,कार्यक्रम करने से पहले प्रशासन से नियमानुसार मंजूरी लेकर व प्रशाशन की सभी गाइड लाइन को फॉलो करते हुए कार्य करोगे। सर्वाधिकार www.srojvarta.in के पास सुरक्षित रहैंगे।अगर आपको ये सभी नियम व शर्तें मंजूर हैं तो”मैने सभी नियम व शर्ते अच्छी तरह से पढ़ व समझ ली हैं व मुझे सभी नियम व शर्तें मंजूर है। मैं हमेशा नियमानुसार ही कार्य करूँगा/करूँगी। कभी भी विसवासघात नही करूँगा/करूँगी।”

ये 3 लाइन लिखकर रिप्लाई करें फिर आपको ईडी पासवर्ड सेंड किया जाएगा व आपका पहचान पत्र बनाया जाएगा।

अगर आपको पहचान संख्या पहले ही मिल चुकी हो तो इस मेल का रिप्लाई ना करें। यह आपका अपना चैंनल है इसे लाइक करे सब्सक्राइब करे और बेल आइकॉन दवाये।

धन्यवाद
www.srojvarta.in
ईमेल आईडी: srojvartanews@gmail.com
मोबाइल : 9555253051,9456004121 (9am to 7pm)

error: Content is protected !!