भाजपा सरकार पिंक सहेली कार्ड बनाने के नाम पर दिल्ली की महिलाओं से बसों में मुफ्त सफ़र करने के अधिकार को छीनना चाहती है।- देवेन्द्र यादव

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में डीटीसी और कलस्टर बसों महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए पिंक सहेली कार्ड की घोषणा करने की रिपोर्ट सामने आ रही है। क्या 1 जनवरी 2026 को दिल्ली की आधी आबादी को कार्ड मिलने शुरु हो सकेंगे या दिल्ली में महिलाओं की फ्री यात्रा भी भाजपा की महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने की घोषणा जैसी ही साबित होगी जिस पर बजट आवंटित होने के बावजूद दिल्ली की महिलाएं इसका इंतजार कर रही है। मेट्रों की भांति डीटीसी के पिंक सहेली कार्ड के ऑपरेशन में एयरटेल और मफिन बैंक की भागीदारी करने का भाजपा की रेखा सरकार का आखिर मकसद क्या है? क्यों भाजपा दिल्ली सरकार के विभागों में प्राईवेट बैंकों की भागीदारी बढ़ा रही है।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि जब दिल्ली में 11000 बसों की जरुरत के अनुपात में डीटीसी और कलस्टर बसें आधी से भी कम है,  पुरानी और उम्र खत्म हो चुकी बसें लगातार रोड़ से हटाई जा रही है तथा नई इलेक्ट्रिक बसें घोषणाओं के बावजदू उपयुक्त संख्या में बढ़ाई नही जा रही है, तब रेखा सरकार महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा कैसे देंगी, यह आज सबसे बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बसों के इंतजार का कड़वा अनुभब अब से पहले कभी नही देखा होगा, क्योंकि एक बस के लिए हर बस स्टॉप पर दर्जन से भी अधिक व्यक्तियों को घंटो इंतजार तक इंतजार करना पड़ रहा है और मुख्यमंत्री मीडिया के सामने दोहरा चेहरा पेश करके कहती है सब कुछ बेहतर हो रहा है।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि 12 वर्ष से अधिक वर्ष की महिलाओं को आधार कार्ड दिखाकर पिंक सहेली कार्ड बनाने की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरु होने की घोषणा  की खबर आ रहीं है,  लेकिन जो प्रवासी महिलाएं यूपी बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल अथवा अन्य राज्यों की यहां बिना निवास स्थान बदले रह रही है क्या उनकी डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली की सभी महिलाओं को पिंक टिकट देकर मुफ्त यात्रा की सुविधा जारी है, लेकिन 1 जनवरी से महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए पिंक कार्ड जारी होने के बाद भाजपा सरकार बाहर से आकर दिल्ली में रहने वाली लाखों महिलाओं की मुफ्त यात्रा खत्म करने जा रही है।

श्री देवेन्द यादव ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली सरकार के प्रमुख विभागों को पीपीपी मॉडल के तहत निजी हाथों में सौंपने का काम करके बड़े उद्योगपतियों को सीधा फायदा पहुॅचाने की तैयारी कर रही है। मेट्रो के साथ एयरटेल बैंक की भागीदारी, डीटीसी के साथ एयरटेल और मफिन बैंक की सहभागिता, स्वास्थ्य क्षेत्र में 11 नए अस्पतालों के साथ सार्वजनिक निजी भागीदारी की घोषणा, डीटीसी डिपों में निजी भागीदारी शहरी पुनर्विकास के तहत 7 पीडब्लूडी कालोनियों और कौशल विकास के तहत प्लंबिंग प्रशिक्षण के लिए निजी क्षेत्रों को स्टार्ट अप के नाम पर निजी भागीदारी करके सरकार कुछ न करके अपनी जिम्मेदारियों को निजी हाथों में सौंपकर दिल्ली वालों से वोट लेकर उन्हें रोजगार देने की बजाय सब कुछ प्राईवेट हाथों में सौंप रही है।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिंक सहेली कार्ड के लिए पहले ऑनलाईन पंजीकरण और उसके बाद केवाईसी क्या दिल्ली की झुग्गी झौपड़ी, पुनर्वास कालोनियों, अनाधिकृत कॉलोनियों सहित दिल्ली देहात में रहने वाली अशिक्षित और कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए संभव है अर्थात बीजेपी सरकार पिंक सहेली कार्ड बनाने के नाम पर दिल्ली की महिलाओं से बसों में मुफ्त सफ़र करने के अधिकार को छीनना चाहती है । पिंक सहेली कार्ड के साथ मुफ्त यात्रा शुरु होने के बाद कोई भी बिना पिंक कार्ड के मुफ्त यात्रा नही कर सकती। मतलब साफ है महिलाओं से सहानूभूति लेकर वोट लेने वाली भाजपा की रेखा सरकार महिलाओं के साथ चौतरफा धोखा करने जा रही है, क्योंकि चुनाव से पहले महिलाओं डीटीसी में मुफ्त यात्रा के साथ, 2500 रुपये मासिक, होली दिवाली सिलेंडर मुफ्त, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, बेसहारा महिलाओं की पेंशन बढ़ाने का वादा किया था।