विश्व शांति का संदेश लेकर शांतिदूत पंजाव रवाना

प्रेम यूथ फाउंडेशन के शांति दूत को युवा आवास पटना से पंजाव के लिए डॉ रणवीर नंदन अध्यक्ष बिहार राज्य धने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने कहा कि शांति के बिना विकास संभव नही है । आज पूरी दुनिया बारूद के डेढ़ पर बैठा है । हथियारों के जखीरा जमा करने का होड़ मची है । किसी भी युद्ध मे सबसे अधिक महिला,बच्चे और बृद्ध ही प्रभावित होते है । उन्होंने स्वयंसेवको से आह्वान किया कि बिहार के गौरव गाथा से पंजाव के लोगो को अवगत करायेगे । बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य श्यान कुणाल ने कहा कि भिन्नता में एकता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी संस्क्रति हमारी शान है । जात पात एवं धर्म के भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र के निर्माण के लिए आगे आये ।वही प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि प्रेम शांति और भाईचारा के संदेश को लेकर शांति दूत अमृत सर पंजाव जा रहे है  । आज महात्मा गाँधी पूरी दुनिया मे प्रशांगिक है । बापू ने जो हमें सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया है उस पर चलकर ही मानवता की रक्षा की जा सकती है । हर बच्चा जन्म के समय दैविक, दैहिक और जैविक रूप से समान होता है । जाति,धर्म,पंथ सब  मानव निर्मित है ।  हमे किसी के साथ भी जात, धर्म, भाषा , क्षेत्र और रंग के नाम पर भेदभाव करना उचित नही है । सभी धर्मों का हो सम्मान मानव मानव एक समान । वर्धा में देश भर से युवा जुट रहे है । गागांधी जी के जीवन मूल्यों को समझने का अवसर प्राप्त होगा । महात्मा गांधी की वुनियादी शिक्षा को विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में लागू करने की जरूरत है । शिविर में शांति दूत एक दूसरे के रहन सहन, खानपान , संस्क्रति सभ्यता से अवगत होंगे  मौके पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव मुकुंद कुमार सिंह , आर्यन रंजन, राजदेव राय,  जत्था में समेत दर्जनों स्वयंसेवक शामिल है ।
सुधांशु, अनंता, अंजू,सन्नी,राजु,स्नेहा समेत दो दर्जन स्वयंसेवक शामिल है ।