न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को पहली बार मिली भारतीय ODI टीम में जगह

BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।भारतीय टीम जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। टेस्ट सीरीज के बाद टीम को कंगारुओं से 3 वनडे भी खेलने हैं।वनडे वर्ल्ड कप ईयर की दूसरी सीरीज के लिए चेतन शर्मा की लीडरशिप वाली सिलेक्शन कमेटी ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल को आराम दिया है वनडे टीम में राहुल की जगह ईशान किशन और केएस भरत को मौका दिया गया है। जबकि टी-20 में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। केएस भरत अब तक सिर्फ एक मैच में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ चुके हैं। उन्होंने साल 2013 में अपना डेब्यू मैच खेला था। वहीं अब तक केएस 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बना चुके है। उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए है, जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम-

टी-20 : हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्‌डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।

वनडे : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन  (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

error: Content is protected !!