जयपुर, 2 अप्रैल। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ का जन्मदिन रविवार (2 अप्रेल ) को अजमेर जिले में हर्षोल्लास एवं समाज सेवा के साथ मनाया गया । निगम अध्यक्ष श्री राठौड के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने जगह-जगह स्वागत कर माल्यार्पण कर साफा पहनाकर केक काटकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर श्री राठौड ने वृक्षारोपण किया। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में निगम जन्मदिन पर लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्त दाताओ की हौसला अफजाई की। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एवं अजमेर समरसता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राठौड़ का 51 किलो की माला पहनाकर तलवार भेंटकर स्वागत किया।
नर सेवा नारायण सेवा – श्री राठौड़ ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। स्वयंसेवी संस्थाओं को जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अहम भूमिका निभानी चाहिए। श्री राठौड़ जवाहर फाउंडेशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोई भूखा ना सोए संकल्प के साथ राजस्थान में एक हजार से अधिक इंदिरा रसोई की स्थापना कर आमजन को राहत प्रदान करने का प्रयास किया है। इंदिरा रसोई में आमजन को 8 रूपए में सम्मान से भोजन परोसा जाता है।
निगम अध्यक्ष का जवाहर फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही स्वाभिमान भोजन रसोई में 101 किलो की माला पहना कर अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर श्री राठौड़ ने पांच सौ जरूरतमंदों को फूड पैकेट का वितरण किया। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने सादगी के साथ स्वाभिमान भोज में जरूरतमन्दो के साथ भोजन किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।