कोविड-19 महामारी के दौरान ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश न ले पाने वाले केजीएमयू के शिक्षकों की छुट्टियां अब उपार्जित अवकाश में बदल जाएंगी

कोविड-19 महामारी के दौरान ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश न ले पाने वाले केजीएमयू के शिक्षकों की छुट्टियां अब उपार्जित अवकाश में बदल जाएंगी। केजीएमयू की कार्य परिषद ने इस पर मुहर लगा दी। केजीएमयू शिक्षक संघ की मांग पर शिक्षकों को ग्रेच्युटी का लाभ देने संबंधी प्रस्ताव भी कार्य परिषद ने मंजूर कर लिया। अब इसे शासन के पास भेजा जाएगा। बैठक में इसके अलावा कई अन्य अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

विवि में कार्यपरिषद की बैठक में शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. केके सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया। उनकी उपस्थिति में कार्य परिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बैठक में छुट्टी की सूची मंजूर कर ली गई। इसे मंजूरी मिलने के बाद अब सामान्य ग्रीष्म और शीतकालीन अवकाश के बदलाव की उम्मीद को भी बल मिल गया है। अभी तक केजीएमयू शिक्षकों को ग्रेच्युटी नहीं मिलती थी। कार्य परिषद से इसका प्रस्ताव पास होने के बाद इसकी उम्मीद जगी है। अंतिम निर्णय अब शासन को करना है। कार्य परिषद में कर्मचारियों के मानकीकरण को भी मंजूरी दी गई। इसके साथ ही बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

error: Content is protected !!