गुजरात में तबाही मचा सकता है बिपरजॉय तूफान

साइक्लोन बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के तट से टकराएगा. 9 राज्यों में बिपरजॉय का असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली अलर्ट पर रखा है. गुजरात में 7 जिलों में ज्यादा नुकसान की संभावना है. इतना ही नहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है. केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने की तैयारी में जुट गई है. गुजरात में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं. आर्मी भी अलर्ट पर है. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहें कि अगर आप भी चक्रवात प्रभावित जगह पर हैं, तो क्या करें, क्या न करें…

– घर को चेक करें, जहां भी आवश्यक हो मरम्मत कराएं. दरवाजों और खिड़कियों की मरम्मत कराएं.
– घर के पास लगे पेड़ों की सूखी हुई डालियां हटा दें. इतना ही घर के पास रखीं ऐसी सभी चीजों को हटा दें, जिनके उड़ने का खतरा हो.
– टॉर्च, इमरजेंसी लाइट आदि को घर में रखें. ताकि लाइट जाने की स्थिति में इस्तेमाल हो सके.
– इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए खराब न होने वाला भोजन हमेशा अपने घर में रखें.

error: Content is protected !!