भारतीय मानक ब्यूरो की टीमों ने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित मेहरासंस ज्वैलर्स (वाईपीएम) और मनुवेल मालाबार ज्वैलर्स पर छापा मारा।

भारतीय मानक ब्यूरो की टीमों ने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित मेहरासंस ज्वैलर्स (वाईपीएम) और मनुवेल मालाबार ज्वैलर्स पर छापा मारा।भारतीय मानक ब्यूरो, दिल्ली शाखा कार्यालय-I के अधिकारियों की टीमों द्वारा हाल ही में साउथ एक्सटेंशन, दिल्ली में मेसर्स मेहरासंस ज्वैलर्स (वाईपीएम) और मेसर्स मनुवेल मालाबार ज्वैलर्स पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान इन ज्वैलर्स को हॉलमार्किंग ऑफ गोल्ड ज्वैलरी एंड गोल्ड आर्टिफैक्ट्स ऑर्डर, 2020 का उल्लंघन करते हुए गैर-हॉलमार्क वाले 916 सुंदरता वाले सोने के सिक्के बेचते हुए पाया गया। भारत सरकार द्वारा जारी उक्त आदेश के अनुसार, सोने की बुलियन (995 और 999 सुंदरता) बार, प्लेट, शीट, फ़ॉइल, रॉड, तार, पट्टी, ट्यूब या सिक्के के किसी भी आकार को अनिवार्य हॉलमार्किंग से छूट दी गई है।

इन ज्वैलर्स के पास से बिना हॉलमार्क वाले 916 सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं। बीआईएस इस तरह के उल्लंघनों को रोकने के लिए भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी जारी रखेगा।

error: Content is protected !!