बैंक के इस बदलाव के बाद,SBI के करोड़ों ग्राहकों को भारी नुकसान हुआ

अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं तो आपको बहुत बुरा लगेगा। ध्यान दें कि एसबीआई 15 जुलाई, यानी आज से एक विशिष्ट बदलाव करने जा रहा है। इसका सीधा असल बैंक ग्राहकों पर असर होगा। जिन ग्राहकों ने लोन लिया है, उनकी EMI बहुत अधिक होगी। इस बारे में जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। MLCR की दरें बैंक ने बढ़ा दी हैं। बैंक से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, MCLR दरों में 0.05 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बैंक इस बड़े निर्णय को लेने के बाद ब्याज दरों में भारी इजाफा होगा।बैक ने कहा कि नई दरें 15 जुलाई से प्रभावी हैं। बैंक ने बताया कि MCLR पर इस समय 8% का रेट है। वहीं एक महीने में यह 8.15% है। इसके अलावा, तीन महीने की दर 8.15% है।साथ ही बैंक ने बताया कि छह महीने का दर 8.45% और एक वर्ष का दर 8.55% है। वहीं दो साल का MLCR 8.65% है और तीन साल का MLCR 8.75% है।यदि MLCR की बात करें तो ये न्यूनतम ब्याज दर है। जो बैंक ग्राहकों को लोन देता है। 2016 में आरबीआई ने MLCR प्रस्तुत किया था। बैंक इसे निर्धारित करता है। बैंकों को हर महीने अपना MLCR (एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल) घोषित करना आवश्यक है।जब भी कोई बैंक MLCR में बढ़ोतरी करता है, उससे जुड़े हुए लोन जैसे व्हीकल लोन और होम लोन की ब्याज दरें बढ़ जाती हैं।

error: Content is protected !!