बिप्लब देब ने राज्यसभा में अगरतला के एमबीबी हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मांग रखी

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद बिप्लब कुमार देब ने राज्यसभा में शून्य काल के दौरान अगरतला स्थित एमबीबी हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मांग रखी।
सभापति को संबोधित करते हुए बिप्लब देब ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय से मांग रखी कि अगरतला हवाई अड्डा नाॅर्थ ईस्ट में आने वाले लोगों के लिए एक प्रवेश द्वार है। 4 जनवरी 2022 को टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। यहां व्यस्त घंटे के दौरान एक हजार अंतर्राज्यीय और 200 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को संभालने की क्षमता है। श्री बिप्लब ने बताया कि इस हवाई अड्डे पर 20 चेक-इन काउंटर है और इसकी वार्षिक क्षमता 30 लाख यात्रियों की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सभा में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का संचालन शुरू करने के लिए 18.85 करोड़ की राशी का राज्य सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भुगतान भी कर दिया है। वहां इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम एवं ग्राउंड लाइटिंग सुविधा मौजूद है। रनवे की लंबाई भी 286 मीटर है। श्री देब ने कहा कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने 4 जनवरी 2023 को एमबीबी हवाई अड्डे को सीमा शुल्क चेक पोस्ट घोषित कर भी दिया और अब भारत के गृह मंत्रालय से इसे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किए जाने का इंतजार है।
बिप्लब देब ने कहा कि इस विषय पर नागर विमानन मंत्रालय को इस संबंध में पत्र भी लिख चुका हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही केंद्र सरकार एमबीबी हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने का कदम उठाएगी। इससे पहले मंगलवार को भी बिप्लब देब ने राज्यसभा में त्रिपुरा में एम्स स्थापना पर सदन का ध्यान आकर्षित किया था तथा नाॅर्थ ईस्ट में एम्स स्थापना करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया था।

error: Content is protected !!