प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की राजनीति में सेवा और समर्पण की एक नई इबारत लिख दी है-रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों, गरीब की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु चलाई गई योजनाओं के लाभाथिर्यों की, दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों एवं सेवा पखवाड़े के अतंगर्त 17 सितम्बर से अब तक क्षेत्र में किए गए सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। श्री बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की।

श्री रमेश बिधूड़ी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतगर्त दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए गए जिससे 18000 परिवारों को लाभ पहुंचाया गया। इतना ही नहीं सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मरीजों को निशुल्क भोजन मुहैया करवाना, फल वितरण, वृक्षारोपण, रक्त दान शिविर, पोषण अभियान के तहत सभी 39 वार्डों में पोषण कैम्प जिनमें 0-6 वर्ष के कुपोषित बच्चे के लिए संपूर्ण डाइट व स्वस्थ बच्चे की माँ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी, प्रदेश प्रवक्ता श्री खेमचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री जगमोहन महलावत, जिला महामंत्री श्री बलबीर सिंह उपस्थित थे।

श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि 3100 करोड़ की लागत से 400/220 के.वी. बिजलीघर का तुगलकाबाद शूटिंग रेंज रोड पर निर्माण कराना हो या फिर हरकेश नगर व प्रहलादपुर में दो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, रेलवे स्टेशनों का रेल मंत्रालय के माध्यम से सौन्दर्यीकरण 4 करोड़ लागत से कराया। उन्होंने कहा कि 1.72 करोड़ से रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में 11 डिस्पेंसरियों का निर्माण, छत्तरपुर में नए गर्ल्स कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 188 करोड़ की लागत महीपालपुर फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण, सराय जुलैना, तुगलकाबाद व द्वारका स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण, 550 करोड़ की लागत से साइकिल ट्रेक उद्घाटन पश्चात कार्य अभी चल रहा है। 22 निगम विद्यालय भवनों का निर्माण, 28 कम्युनिटी सेन्टर/बारात घर का निर्माण, 231 पार्को में ओपन जिम और बच्चों के लिए झूलों व 56 पार्को में विश्राम के लिए गजीबो-हट लगवाए गए, 25 आधुनिक छठ घाटों का निमार्ण किया गया है।

श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ग़रीब रेहड़ी पटरी व छोटे दुकानदारों को बैंको द्वारा बिना ब्याज व बिना गारंटी के 10,000 रुपए का लोन मंज़ूर करवाना, पढ़ाई करने के लिए बच्चों को लोन देना इत्यादी का भी काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3.2 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा। 2014 के बाद 15 नए एम्स  खोले गए। इतना ही नहीं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण, उज्जवला योजना के अंतर्गत 9.4 करोड़ परिवारों को गैस चुल्हे का लाभ देना, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 1000 दिनों में 20 हजार गावों में बिजली पहुंचाने का कीर्तिमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है।