नई दिल्ली
भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (IRFC) ने महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।स्वच्छता अभियान के दौरान, आईआरएफसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एनबीसीसी प्लेस, प्रगति विहार, लोधी रोड स्थित कार्यालय परिसर में और उसके आसपास स्वच्छता गतिविधियों को अंजाम दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ बनर्जी ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता को सही मायने में सभी भारतीयों की चेतना में पुनर्जीवित किया गया है।उन्होंने आगे कहा कि देश को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी घर से शुरू होती है. उन्होंने कहा कि आईआरएफसी इसे एक अवसर के साथ-साथ देश को स्वच्छ और हरा-भरा रखना अपना कर्तव्य मानता है।