नई दिल्ली
माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, और माननीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के लोदी रोड, नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस का आज 19 अक्टूबर, 2022 को दौरा किया। माननीय मंत्रीगण के साथ इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण भी थे। इस दौरान सेल अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल और कंपनी के अन्य निदेशकगण ने उनका स्वागत किया।
देश की महारत्न स्टील उत्पादक कंपनी सेल के कॉर्पोरेट ऑफिस में दोनों माननीय मंत्रियों का यह दौरा भारत सरकार द्वारा हाल ही में 2 अक्टूबर, 2022 को शुरू किए गए “विशेष अभियान 2.0” की पृष्ठभूमि में थी। “विशेष अभियान 2.0” के तहत सभी इस्पात संयंत्रों और इकाइयों में स्वच्छता, समीक्षा और नियमों एवं प्रक्रियाओं का सरलीकरण, रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा, जगहों के उत्पादक उपयोग और अपशिष्ट पदार्थों के निपटान, कार्यस्थल पर कार्यानुभव को और बेहतर बनाने से संबंधित गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस दौरान, माननीय मंत्रीगण ने सेल द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की सराहना की और कार्मिकों से जीवन के सभी क्षेत्रों में हर समय स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाए रखने का आग्रह किया।