खुद को दिल्ली का बेटा कहने वाले केजरीवाल ने आज बुजुर्गों की पेंशन रोककर इंसानीयत को शर्मसार कर दिया है-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में आज केजरीवाल सरकार द्वारा बुजुर्गों की पेंशन को रोके जाने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री आवास के बाहर हुए इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए बुजुर्गों और दिव्यांगजन भी उपस्थित थे जो दिवाली में घर को सजाने की जगह एक भ्रष्ट सरकार के खिलाफ अपनी हक के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की निक्कमेपन और उसकी लापरवाही दिन प्रति दिन उजागर होती जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जो दिल्ली का बेटा कहते हैं और खुद को बुजुर्गो के लिए काम करने वाला बताते हैं, आज उनके घर के सामने ही बुजुर्ग अपनी पेंशन के लिए धरना दे रहे हैं, लेकिन केजरीवाल के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए नयी पेंशन लागू करना तो दूर केजरीवाल ने जो पुराने लोगों को पेंशन दिया जा रहा था, उसपर भी रोक लगा दी है।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन केजरीवाल ने सिर्फ इसलिए रोक दी ताकि उन पैसों से अपना चेहरा चमका सके। जबकि बुजुर्ग उन्हीं पैसों से अपनी जरुरतें पूरी करते हैं, उसे रोककर केजरीवाल आज राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ दिखावे वाली राजनीति पर भरोसा करते हैं। चार्टेड प्लेन से गुजरात पहुंचते हैं और वहां रिक्शा पर बैठने का दिखावा करते हैं। बुजुर्गों का पिछले चार महीनों से केजरीवाल पेंशन नहीं दे रहे हैं। भाजपा उन सभी बुजुर्गों के साथ पेंशन रिलीज होने तक अपना संघर्ष जारी रखेगी।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज अगर दिल्ली के अलग-अलग कोने से बुजुर्ग और दिव्यांग अपनी पेंशन के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर इकट्ठा हुए हैं तो केजरीवाल को यह बात समझनी चाहिए कि उन्होंने पेंशन रोककर कितनी शर्मनाक और इंसानीयत को शर्मसार करने वाली हरकत की है। उन्होंने कहा कि आज वे सभी बुजुर्ग जो सिर्फ पेंशन पर ही निर्भर हैं, वे अपने घरों में कैसे दिवाली मनाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के वृद्ध लोगों की पेंशन को बंद करने का काम किया है। साल 2018 से 4 लाख 27 हजार बुजुर्गों ने जिसमें महिला और पुरुष दोनों ने नई पेंशन के लिए अप्लाई किया था, उसपर भी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की है और जो पुरानी पेंशन चली आ रही है उसको भी केजरीवाल सरकार ने पिछले चार महीनों से रोक कर रखा हुआ है जिनकी संख्या 6 लाख से ज्यादा है।

श्री बिधूड़ी ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए बुजुर्गों एवं दिव्यांगों की इस समस्या को विधानसभा के अंदर भी उठाने का अश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा विधायक बुजुर्गों के इस समस्या को विधानसभा के अंदर उठाएंगे और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए हमें मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरना भी देना पड़े तो हम देंगे। आज के इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक श्री जितेन्द्र महाजन एवं जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद बछेती सहित भारी संख्या में बुजुर्ग और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।