प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने छठ पूजा को ड्राई डे घोषित करने के लिए केजरीवाल को लिखा पत्र

नई दिल्ली

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर करोड़ों पूर्वांचल वासियों के आस्था का महापर्व छठ पूजा को ड्राई डे घोषित करने के लिए पत्र लिखा श्री गुप्ता ने केजरीवाल सरकार से अपने पत्र में मांग की कि छठ महापर्व की पवित्रता और आस्था को भंग करने की कोशिश ना की जाए।

श्री आदेश गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अपनी मांगे रखी और कहा कि नई शराब नीति के तहत चंद शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने ड्राई डे की संख्या घटा दी जिससे हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ और त्योहारों पर भी शराब खुलेआम बिकने लगे। उन्होंने कहा कि आखिर हिंदुओं के देवी देवताओं के लिए कभी आप के नेता अपशब्द का प्रयोग करते हैं तो कभी त्योहारों पर प्रतिबंध लगाकर उनकी आस्था और धार्मिक विश्वास के साथ खिलवाड़ करते हैं।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जब भाजपा ने यमुना सफाई के मुद्दे को उठाया तो केजरीवाल तिलमिला गए और उन्होंने कहा कि सफाई का मुद्दा एमसीडी से संबंधित नहीं है। केजरीवाल को याद दिलाते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यमुना सफाई का मुद्दा भले एमसीडी से संबंधित ना हो लेकिन यह दो करोड़ दिल्ली वासियों से संबंधित है और भाजपा उन दो करोड़ दिल्ली वासियों के लिए हमेशा आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों के कार्यकाल में 8 बार मां यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल वायदें भी किये और डुबकी लगाने की बात भी कही। लेकिन हर बार उनका वायदा खोखला साबित हुआ है। आज के प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया रिलेशन विभाग के प्रभारी श्री हरीश खुराना और प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय सहरावत भी उपस्थित थे।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि 3 साल पहले केजरीवाल को एनजीटी के नोटिस के बाद केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी कर कहा गया था कि यमुना सफाई पर टेंडर कीजिये क्योंकि 18 एसटीपी प्लांट को अपग्रेड किया जा सके जिससे बीओडी लेवल कम हो सके। लेकिन लापरवाह केजरीवाल सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने पत्र लिखा तो हाथ खड़े कर दिए कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है और हम काम नहीं कर सकते। जिसके बाद केंद्र सरकार ने यमुना सफाई के लिए केजरीवाल सरकार को 2419 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी की।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जब भी केजरीवाल सरकार से काम करने को लेकर सवाल किया जाता है तो वह केंद्र सरकार पर डाल देते हैं चाहे वह दिल्ली का वायु प्रदूषण हो या फिर यमुना सफाई हो। ऐसे में केजरीवाल खुद बताएं कि उनकी जिम्मेदारी क्या है? आठ साल में उन्हें कूड़े का पहाड़ याद जरूर आ गया लेकिन एमसीडी को पैसा देने की बात कभी याद नहीं आई। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का बहाना बनाकर छठ पूजा पर रोक लगाना केजरीवाल सरकार की मानसिकता बताती है। आखिर मां यमुना के अंदर खड़े होकर पूजा करने से प्रदूषण को कैसे खतरा हो सकता है। अपनी नाकामियों की वजह पूजा-त्योहारों पर मढ़ने की कोशिश केजरीवाल सरकार कर रही है।

इसके अलावा श्री आदेश गुप्ता ने केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय द्वारा ऑड-ईवन लागू ना करने के पीछे उपराज्यपाल श्री वी के सक्सेना को कसूरवार ठहराने को झूठ बताया और कहा कि गोपाल राय ने जो एलजी को पत्र लिखा था उसमें तारीख उन्होंने 31 अक्टूबर का डाला था और सबके सामने यह झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि 28 अक्टूबर को ऑड इवन लागू करना था लेकिन उपराज्यपाल ने इसे लागू करने की अनुमति नहीं दी।

error: Content is protected !!