नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहज़ाद पूनावाला ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से केजरीवाल सरकार से मांग की है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल तुरंत सुकेश के दोस्त सत्येन्द्र जैन और कैलाश गहलोत को बर्खास्त करें क्योंकि सुकेश ने जो चिट्ठी लिखी है उससे साफ हो गया है कि जेल में ही सत्येन्द्र जैन ने अपनी भ्रष्टाचार की दुकान चलाना शुरु कर दी है। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय सहरावत भी मौजूद थे।
श्री शहज़ाद पूनावाला ने केजरीवाल सरकार से सवाल करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को केजरीवाल बताएं कि क्या उन्हें सत्येन्द्र जैन के माध्यम से सुकेश से 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के लिए मिले या नहीं? क्योंकि तिहाड़ जेल में सुकेश बंद था और उसमें ही सत्येन्द्र जैन को भी बंद किया गया है। उन्होंने सवाल किया कि सुकेश से राज्यसभा सीट के बदले आम आदमी पार्टी ने 50 करोड़ रुपये लिए या नहीं? सुकेश की पार्टी में मुख्यमंत्री केजरीवाल गए थे या नहीं? सत्येन्द्र जैन के फोन में एके 2 नाम से सेव नंबर किसका था जिससे सुकेश की बातचीत हुई थी।
श्री शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि दक्षिण भारत में पार्टी के प्रचार के लिए सुकेश से आम आदमी पार्टी के मुखिया ने 500 करोड़ रुपये की डील कर रही थी जिसका खुलासा हुआ है। बाकियों के पास राशन और आधार कार्ड होता है, लेकिन आम आदमी पार्टी के पास विक्टम हुड कार्ड है। जितने घोटाले हुए उतने विक्टम हुड कार्ड केजरीवाल के पास है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अगर जांच से नहीं डरते तो जो सवाल किए गए हैं उसपर अपना जवाब दें। जिस ताहिर हुसैन की तारीफ करते केजरीवाल नहीं थकते उसके बारे में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों का मास्टरमाइंड बताया है। तो ऐसे लोगों के साथ मिलकर केजरीवाल दिल्ली को बर्बाद और लूटने का काम कर रहे हैं।