दिल्ली में तेज़ी से गरीबों को देंगे जहां झुग्गी वहां मकान-हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही वो दिल्ली में गरीबों को “जहां झुग्गी वहां मकान योजना” के तहत तेज़ी से अपार्टमेंट में फ्लैट देना शुरु करेंगे।

दिल्ली नगर निगम चुनावों को देखते हुए दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रचार रथों को रवाना करते हुए श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अभी तक 3 करोड़ से ज्य़ादा गरीबों को मकान मंजूर कर चुकी है। जबकि शहरी इलाकों में 1.22 करोड़ मकान मंजूर हुए हैं। जिन शहरी इलाकों में ये योजना मंजूरी हुई है, उनमें दिल्ली के भी कई इलाके हैं। दिल्ली में गरीबों को अपार्टमेंट में फ्लैट की चाबियां खुद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सौंपी हैं। उन्होंने कहा कि क्या ये काम पहले नहीं हो सकता था ? लेकिन  भाजपा से पहले जो सरकारें थी, उनकी नीतियां खराब थी। इसलिए गरीबों को मकान-फ्लैट नहीं मिल पा रहे थे।

श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जहां भी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारें थी, वहां बहुत तेज़ी से काम हुआ। लेकिन दिल्ली में जो सरकार थी, उन्होंने केंद्र की योजना को लागू ही नहीं किया। अगर वो लागू करते तो दिल्लीवालों को बड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज भी मिलता, साथ ही बहुत सारे अन्य फायदे भी मिलते।

श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हमें 2047 तक एक विकसित देश बनना है। हाल ही में हम दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं, भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही तीसरे स्थान पर होगी।

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी सेवा भाव से काम करती है, तभी तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कोरोना के समय सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगवाई। साथ ही कोरोना के समय जब लोगों को खाने की समस्या हुई तो केंद्र सरकार ने दिल्ली में 74 लाख लोगों को फ्री में राशन भी दिया गया, दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने हमारी दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया, जहां लोगों को सांस भी नहीं आ रही है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने दिल्ली में ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरीफेरल वे बनाकर ट्रकों और बड़ी गाड़ियों को दिल्ली से बाहर से बाहर ही निकाल दिया।

इस मौके पर दिल्ली के प्रभारी डॉ. बैजयंत पांडा, सहप्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, केंद्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, सांसद श्री गौतम गंभीर, नेता विपक्ष श्री रामबीर सिंह बिधूड़ी, जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी श्री आशीष सूद, विधायक श्री विजेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा, प्रवक्ता सुश्री पूजा सूरी आदि ने इस मौके पर 30 प्रचार रथों को रवाना किया।