बैंक औफ बड़ौदा ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.10 से 0.15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।

बैंक ने ब्याज दर में यह वृद्धि विभिन्न अवधि के कर्ज के लिए की है। नई दरें 12 नवंबर से लागू होंगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि बैंक ने 12 नवंबर से एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में संशोधन को मंजूरी दी है। एक दिन के लिए कर्ज पर ब्याज 7.10 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी किया गया है। एक महीने, तीन महीने और 6 महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 7.70 फीसदी, 7.75 फीसदी और 7.90 फीसदी कर दी गई है। बीओबी ने एक साल की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दी है। दर से व्यक्तिगत, वाहन और आवास लोन जैसे ज्यादातर उपभोक्ता के कर्ज जुड़े होते है। आरबीआई के रेपो दर बढ़ाने के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में वृद्धि शुरू कर दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने महंगाई को काबू में करने के लिए नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दी थी।

error: Content is protected !!