नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केजरीवाल ने जिस आम आदमी पार्टी की स्थापना की थी, आज वह अराजक अपराधिक पार्टी बन चुकी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जो खुद शराब घोटाले के नंबर एक आरोपी है, वे कह रहे हैं कि किसी की बीमारी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि एक कैदी होने के बावजूद चार-चार लोगों के साथ सत्येन्द्र जैन क्या कर रहे हैं और साथ ही उनका कैदी की ड्रेस कहां है, इस बारे में उन्होंने कुछ क्यों नहीं जवाब दिया। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश खुराना एवं श्री अजय सहरावत उपस्थित थे।
श्री गौरव भाटिया ने कहा कि मिनरल वाटर, टीवी और एसी की सुविधाएं अगर एक कैदी को मिले, तो उसपर सवाल खड़े करना कहां से गलत है। केजरीवाल पूरे देश से माफी मांगे क्योंकि सत्येन्द्र जैन पर इतने सारे आरोप होने के बावजूद वे उन्हें मंत्री पद पर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई चंपी सर पर हो रही है तो उसका पैर से कोई मतलब नहीं है। अगर कोई मेडिकल इशू है तो जेल मैन्यूअल के अनुसार मेडिकल फैसिलिटी दी जाएगी, लेकिन कानून को ताक पर रखकर उन्हें हर फैसिलिटी दी जा रही है।
श्री गौरव भाटिया ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि सत्येन्द्र जैन का मालिश करने वाला व्यक्ति पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद है यानि इसपर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पॉक्सो के तहत आरोपी आखिर सत्येन्द्र जैन को मसाज कैसे दे रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के संरक्षण में उनका ही मंत्री कानून को तार तार करता है और अभियुक्त के साथ मिलता है। यह सिर्फ प्रोटेक्शन मसाज है जो कि उस अभियुक्त को प्रोटेक्ट करने के लिए किया जा रहा है।
श्री गौरव भाटिया ने कहा कि इन सभी तथ्यों पर केजरीवाल का मौन रहना बताता है कि अब उनकी सारी पोल खुल चुकी है। केजरीवाल को उस बच्ची को इंसाफ दिलाने की जगह अभियुक्त से अपने मंत्री को मसाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल को दिल्ली की जनता सत्ता में बैठा कर पछता रही है आखिर इतने बड़े भ्रष्टाचार के बावजूद केजरीवाल का सत्येन्द्र जैन को मंत्रिमंडल में बनाए रखना, इस बात का सबूत है कि सत्येन्द्र जैन ने जो भी अपराध किया है, उसमें केजरीवाल का भी साथ है।