नई दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल की उपस्थिति में आज आम आदमी पार्टी की किरायदार विंग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संगठन मंत्री अजित सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मो जावेद सिद्दकी सहित 200 से अधिक पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री यासिर जिलानी एवं श्री शुभेन्दू शेखर अवस्थी एवं भाजपा पूर्वांचल मोर्चा नेता श्री संजय भगत भी उपस्थित थे।
श्री विजय गोयल ने सभी का भाजपा परिवार में पटका पहनाकर स्वागत किया और कहा कि मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सीबीआई ने नई आबकारी नीति में 10,000 से अधिक पेज की चार्जसीट दाखिल की है जबकि उसमें सिसोदिया का नाम तक नहीं है। ईडी की भी चार्जसीट में उनका नहीं है, पर पिछले छह महीनों से जेल के अंदर बंद मुख्य मंत्री केजरीवाल अपने खासम खास सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी को पिछले आठ सालों में यमुना और दिल्ली का प्रदूषण नज़र नहीं आया लेकिन उन्हें कैसे पैसे उगाही करना है, इसका उपाय जरुर समझ आ गया।
श्री विजय गोयल ने कहा कि आगामी निगम चुनाव में दिल्ली की जनता भी तैयार हो चुकी है कि किसे वोट देना है। दिल्ली की जनता ने देखा है कि पिछले कई दिनों से लगातार केजरीवाल के भ्रष्टाचार की सीरीज का एक-एक एपिसोड सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी सिर्फ अपने खोखले प्रचार में व्यस्त है और स्थिति यह है कि केजरीवाल सरकार का हर विभाग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है।