नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली के रेहड़ी-पटरी वालों को सम्मानपूर्वक जीवन देने के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के आठ लाख रेहड़ी-पटरी वालों की मांग थी कि उनके साप्ताहिक बाजारों को नियमित किया जाए जिसका संज्ञान लेते हुए भाजपा ने दृढसंकल्पित से उन्हें नियमित करने का निर्णय लिया है। प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश खुराना भी उपस्थित थे।
श्री गौरव भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रेहड़ी-पटरी वालों का दर्द समझकर स्वनिधि योजना लागू की जिसके तहत उन्हें 10,000 रुपये की राशि दी गई जिससे वे अपना छोटा व्यापार कर सके। मेहनत से कार्य करने वाला प्रताड़ित ना हो, इस बात के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 12 जोन हैं और उनमें रात्रि बाजार लगेंगे। इसके साथ ही विशेष महिला बाज़ार की भी व्यवस्था की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि रोजगार के अवसर अधिक से अधिक पैदा हो और वसूली की समस्याओं को भी सख्ती के साथ कानूनी तरीके से निपाटारा किया जाएगा।
श्री गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली में 2700 साप्ताहिक बाज़ार हैं वह 20 साल से ज्यादा समय से लग रहे हैं लेकिन, उनमें से लगभग 80 फीसदी की पर्ची नहीं कटती तो उनकी पर्चियां भी कटेंगी ताकि वह नियमित दर्जे में आ सके। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों की हमेशा से जगह बढ़ाने की मांग रही है जिसको ध्यान में रखते हुए भाजपा ने यह निश्चित किया है कि जिन रेहड़ी पटरी को इतने सालों से 6/4 साइज दे रखा है। उस साइज को बढ़ाकर हम 7/5 करेंगे जबकि साप्ताहिक बाज़ार 12/8 के हो जाएंगे। जिससे किसी को भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि कोरोना काल में जब सभी ओर महामारी जैसी स्थिति थी तब उन्होंने रोजगार के नाम पर 10-10 हज़ार रुपये देकर रेहड़ी-पटरी वालों की आर्थिक सहायता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आर्थिक सहायता दिए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी 20-20 हज़ार रुपये देने की बात कही, लेकिन आज तक अगर एक भी रेहड़ी-पटरी वालों को पैसे मिले हो तो मैं नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा जबकि लाखों रेहड़ी-पटरी वालों को केंद्र सरकार द्वारा 10-10 हजार रुपये दिए।
श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन दिया हैं, वह कोरोना काल में वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आज कालकाजी में बने 3024 फ्लैट्स को गरीबों को दिया गया जिसमें लगभग 17 फीसदी गरीब रेहड़ी-पटरी वाले हैं।