पटना
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि छपरा जहरीली शराब कांड में हुई गरीबों और दलितों की हत्या महागठबंधन सरकार के पतन का कारण बनेगा किसी भी राज्य और राज्य के शासक का काम है कि अपने राज्य के लोगों का जान बचाना ना कि यह बोलना कि जो पियेगा वह मरेगा हम उसका प्रचार करायेगें। शराबबंदी की विफलता और अपनी नाकामियों पर वर्तमान सरकार को विचार करना चाहिए और पटना सहित सूबे के गांव-गांव में जहरीली शराब के व्यापक उद्योग को खत्म करना चाहिये, जहरीली शराब के उद्योग को ध्वस्त करने के बजाय वर्तमान सरकार विपक्ष के आंदोलन को दबाना चाहती है। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने आगे कहा कि छपरा सहित राज्य के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतें, मौत नहीं जहरीली शराब पिलाकर लोगों का नरसंहार और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। जहरीली शराब और फेलियर शराबबंदी और गरीबों और मजलूमों का 2016 के बाद से हो रही लगातार मौत और राज्य के लोगों में पनप रहे जन आक्रोश के कारण महागठबंधन सरकार का विनाश होना तय है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद बिहार में जहरीली शराब और अन्य घातक मादक पदार्थों के सेवन से हमारी नस्लें बर्बाद हो रही है देश के उच्चतम न्यायालय और राज्य के उच्च न्यायालय ने भी शराबबंदी कानून में बदलाव और विचार के लिए वर्तमान सरकार को कई बार फटकार लगाया था नीतीश कुमार का शराबबंदी की विफलता और इससे हुई मौतों का उत्तरदायित्व लेना चाहिए और जब नीतीश कुमार ने आज यह मान लिया है कि शराबबंदी कानून में शराब माफिया और शराब विक्रेता से वसूली कर प्रभावित लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का प्रावधान है तो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नीतीश कुमार जी से ये आग्रह है कि वे छपरा जहरीली शराबकांड में मृत लोगों के परिजनों को अविलंब मुआवजा दिलाये। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी छपरा और अन्य जिलों में भारी तादाद में जहरीली शराब से हुये गरीबों और दलितों के मौत के चिता की आग को ठंडा नही होने देगी राज्य में जहरीली शराबकांड और विफल शराबबंदी तथा निरंतर बद से बदतर और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निरंतरता में बिहार में आंदोलन करेगी और जल्द ही संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व मेें पार्टी के सभी सांसदों और शीर्ष नेताओं का शिष्टमंडल देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू से मिलेगा और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेगा।