आज प्रातः07:00 बजे न्यूनतम डिग्री ठिठुरने वाले तापमान में विजय नगर चौराहे पर NGO Social and Educational Welfare Academy(SEWA) एवं सम्राट अशोक सेवा संस्थान ने गरीब ज़रूरतमंदों को चाय, बिस्कुट एवं सर्दी में ठिठुरने से बचने को पहनने योग्य कपड़ों का वितरण किया। संस्था प्रधान डॉ शंकर सिंह सोलंकी ने बताया कि उनकी संस्था का ये आयोजन का 14वां वर्ष है। संस्था SEWA 25 दिसंबर के दिन प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है। संस्था को कपड़ों का सहयोग अन्नपुर्णा वस्त्र भंडार, दर्शन सिंह, अभिषेक सिंह , विकास सिंह चौहान, सुशील पाठक आदि ने दान किये। संस्था के वालंटियर्स ने कपड़ा, चाय एवं बिस्कुट बांटकर उन राहगीरों को खुशियां प्रदान की और अपनी खुशियों में उनकी खुशियों को शामिल करके हर्षित महसूस किया। सोशल एंड वेलफेयर अकादमी संस्थान प्रमुख डॉ शंकर सिंह सोलंकी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सहयोगियों नारायण त्रिपाठी, विशाल वर्मा, संजय यादव, मन्नू भाटिया, अभिषेक यादव, विकास सिंह चौहान, प्रमोद भैया आदि का आभार व्यक्त किया और भविष्य में होने वाले आयोजनों के लिए आमंत्रित किया।