केजरीवाल सरकार के अस्पताल कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार,उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना से बचाव संबंधित तैयारियों का लिया जायजा

विश्वभर में कोरोना के बढ़ने मामलों को देखते हुए किसी भी  आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है| इस बाबत मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना से निपटने संबंधित तैयारियों का जायजा लिया| उपमुख्यमंत्री ने यहाँ कोरोना बेड्स की स्थिति,आईसीयू बेड्स की उपलब्धता, मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता, डॉक्टर्स तथा अन्य मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की जरुरी ट्रेनिंग आदि का जायजा लिया और अस्पताल प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी तैयारियों को बरक़रार रखने के निर्देश दिए|

बता दे कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 2000 मे से  450 बेड्स कोरोना के लिए आरक्षित किए गए है और जरूरत पड़ने पर पिछली बार की तरह इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। पिछली बार कोरोना के दौरान इस अस्पताल में 25,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया गया था| दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में आज इसी तरह कोरोना से बचाव की तैयारियों,सामान्य व आईसीयू  बेड्स की उपलब्धता व मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायज़ा लिया जा रहा है।

इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के  अस्पताल कोरोना से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहे है और आगे किसी भी स्थिति के लिए हमारे अस्पताल पूरी तरह से तैयार है| उन्होंने कहा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कुल 2,000 बेड्स है जिसमें से अभी 450 बेड्स कोविड के लिए आरक्षित किए गये है| जरुरत पड़ने पर हम पिछली बार की तरह अस्पताल व उसके आस-पास के संसाधनों का उपयोग करते हुए कोविड बेड्स की संख्या को कई हजार तक बढ़ा सकते है| अस्पताल इस बार भी कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है और हमनें सुनिश्चित किया है कि यहाँ बेड्स की कमी न हो|

उन्होंने आगे कहा कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में  मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता पिछली बार की तुलना में कई गुणा बढ़ा दिया गया है| यहाँ 5 पीएसए प्लांट भी लगाये गए है| उन्होंने बताया कि अस्पताल की तैयारी इस स्तर की है कि किसी मरीज के आने के 5 मिनट के भीतर उसे अस्पताल में निर्धारित स्थान जहां उसे इलाज की जरुरत है ,पहुंचा दिया जायेगा और उसका ट्रीटमेंट शुरू हो जायेगा|

दिल्ली सरकार के कोरोना की तैयारियों के विषय में बताते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में  वर्तमान में 8200 कोविड बेड्स आरक्षित है व जरुरत पड़ने पर हम बेड्स की क्षमता 25,000 से 36,000 तक बढ़ा सकते है| साथ ही दिल्ली सरकार के पास 6,000 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन लाने ले जाने के लिए ऑक्सीजन टेंकर, 928 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन भंडारण की क्षमता है|

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पताल और स्वास्थ्य  निदेशालय कोरोना से लड़ने व दिल्ली के नागरिकों के बचाव के लिए पूरी तरह तैयार है| हमें अभी कोरोना से डरने के बजाय सतर्क रहने की जरुरत है|

क्या है केजरीवाल सरकार की कोरोना से निपटने के लिए  मौजूदा तैयारियां

-अस्पतालों में मौजूदा 8200 कोविड बेड्स

-जरुरत पड़ने पर 36,000 की जा सकती है बेड्स की संख्या

-928 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन भंडारण की क्षमता

-रिज़र्व में 6000 ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध

-रोजाना 1 लाख कोविड टेस्ट करने की क्षमता

-अस्पतालों में सभी जरुरी दवाइयां उपलब्ध

error: Content is protected !!