एनबीटी-इंडिया अपने मुख्यालय में ब्रिटिश काउंसिल इंटरनेशनल पब्लिशिंग फेलो की मेजबानी की

नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया ने 23 जनवरी 2023 को अपने मुख्यालय में ब्रिटिश काउंसिल इंटरनेशनल पब्लिशिंग फेलो की मेजबानी की। प्रतिनिधिमंडल ने अपने भारत दौरे के तहत एनबीटी-इंडिया का दौरा किया। एनबीटी-इंडिया के निदेशक श्री युवराज मलिक ने एनबीटी-इंडिया में प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उन्होंने ट्रस्ट की गतिविधियों और भारतीय प्रकाशन उद्योग में इसके योगदान के साथ-साथ देश में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने की दिशा में इसकी विभिन्न पहलों का अवलोकन किया। सुश्री रेबेका हार्ट, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर लिटरेचर, ब्रिटिश काउंसिल ने ब्रिटिश काउंसिल के इंटरनेशनल पब्लिशिंग फेलोशिप प्रोग्राम पर एक प्रस्तुति दी। एनबीटी-इंडिया के अध्येताओं और अधिकारियों के बीच उपयोगी बातचीत हुई क्योंकि उन्होंने दोनों देशों में प्रकाशन उद्योग पर चर्चा की। दौरे का समापन एनबीटी-इंडिया बुक शॉप और नेशनल सेंटर फॉर चिल्ड्रेन लिटरेचर (एनसीसीएल) लाइब्रेरी के दौरे के साथ हुआ।

error: Content is protected !!