डॉ. एम. एस. राव, द्वारा दिनांक 23 जनवरी 2023 को मुख्य महाप्रबन्धक, नाबार्ड, झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय, राँची का पदभार ग्रहण किया गया। इससे पूर्व वह नाबार्ड प्रधान कार्यालय, मुंबई में पदस्थापित थे। डॉ. राव ने विभिन्न कार्यालयों जैसे ओडिशा, उत्तर प्रदेश,आंध्र प्रदेश,तथा केरल में विभिन्न पदों पर रहते हुये अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। डॉ. राव मणिपुर क्षेत्रीय कार्यालय के भी प्रभारी अधिकारी रह चुके हैं।
डॉ. एम. एस. राव ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा, नई दिल्ली से परास्नातक एवं डॉक्टरेट किया है । डॉ. राव बागवानी, जैव-तकनीकी, पोस्ट-हार्वेस्ट प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं।
डॉ. राव द्वारा झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय में सभी अधिकारियों की बैठक कर झारखण्ड में नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की जानकारी ली गई। डॉ. राव ने राज्य में नवाचार-उन्मुखी परिजोनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ज़ोर देने का निदेश दिया गया, कृषि क्षेत्र में IT तकनीक के अधिकाधिक उपयोग पर ध्यान देने को कहा।
डॉ. राव ने राज्य सरकार को कृषि संबन्धित आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए नाबार्ड से मदद करने को अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होने सहकारी बैंक, पैक्स कम्प्युटरिकरण, सभी किसानों को केसीसी उपलब्ध कराना, कृषक उत्पादक संगठन, जलवायु परिवर्तन इत्यादि को अपने प्राथमिकताओं में रखा है।