हैरिटेज निगम में 74वां गणतन्त्र दिवस समारोह समारोहपूर्वक सम्पन्न

हैरिटेज निगम की महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने 26 जनवरी को निगम मुख्यालय में 74वें गणतन्त्र दिवस समारोह में तिरंगा  फहराया व पुलिस गार्डस की सलामी ली। संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को याद करते हुए श्रीमती गुर्जर ने कहा कि उन्होंने देश के नागरिकों को लिखित व मजबूत संविधान दिया जिसमें समानता, धर्म निरपेक्षता, प्यार व भाईचारे की भावना का पूर्ण समावेश है। अपने 2 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुई उन्होंने कहा कि हम शहरवासियों, पार्षदगण, व्यापारिक वं सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी व अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम भावना से स्वच्छता रैकिगं में 32वें से 26 वें रैंक पर आये व अब हमारा सपना है कि जयपुर शहरी की गिनती विश्व के 10 सबसे स्वच्छ शहरों में हो ।

श्रीमती गुर्जर ने आयुक्त श्री मीणा, पार्षदगण व हिटाची कम्पनी के जीम सेल्स एण्ड मार्केटिंग हेमन्त शर्मा व ब्रजेश शर्मा की  मौजूदगी में 2 जेसीबी मशीनों की चाबी सफाई कर्मियों को सौंप कर हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने कहा कि निगम द्वारा शहर को स्वच्छ रखने व नागरिकों को बेहत्तर सुविधा देने हेतु अनेक नवाचार किये जा रहे हैं ।आयुक्त श्री मीणा ने जन प्रतिनिधियों व आम नागरिकों का आह्वान किये कि वे दुनियां में अद्वितीय जयपुर शहर के हैरिटैज स्वरूप बचाने में सहयोग दें व स्वच्छता रैंकिगं सुधरवाने में भी सहयोग करें ।

error: Content is protected !!