सेल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए,463.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया

नई दिल्ली

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने  मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (Q3) के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं।

वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (स्टैंडअलोन) के परिणाम पर एक नजर:

इकाई Q3 FY 23 Q3 FY 22
कच्चा इस्पात उत्पादन लाख टन 47.08 45.31
विक्रय लाख टन 41.51 38.40
प्रचालन से कारोबार करोड़ रूपए 25041.88 25245.92
ब्याज, कर, मूल्यह्रास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई (EBITDA) करोड़ रूपए 2197.53 3659.41
कर-पूर्व लाभ (PBT) करोड़ रूपए 634.69 1930.98
कर-पश्चात लाभ (PAT) करोड़ रूपए 463.54 1443.10

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान अब तक का सबसे अच्छा त्रैमासिक कच्चे इस्पात का उत्पादन हासिल किया है। कंपनी हाल के महीनों में कच्चे इस्पात के उत्पादन में लगातार वृद्धि कर रही है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में बिक्री की मात्रा में भी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि देखी गई।

पूरी दुनिया में चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति और आर्थिक परिदृश्य का स्टील की कीमतों पर असर पड़ा, जिससे स्टील निर्माताओं के मार्जिन प्रभावित हुए। हालांकि, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर सरकार के ध्यान की वजह से, घरेलू इस्पात खपत में लघु से मध्यम अवधि में वृद्धि की उम्मीद है।

error: Content is protected !!