आज दिनांक 5 मार्च 2023 को महऋषि विद्या मंदिर बिंनगवाँ कानपुर में वार्षिक पुरुस्कार एवं परीक्षा परिणाम वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान डॉ शंकर सिंह सोलंकी, पंडित के0 ड़ी0 पांडेय, श्रीमती भारती मिश्रा और प्रधानाचार्य श्री आदेश कुमार जी उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन कर गुरु पूजन तथा स्वागत गीत बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। और मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर महर्षि परिवार की वार्षिक पुष्तक “ज्ञान” का विमोचन करते हुए बच्चों के लिए प्रेरणादायक विचारों को रखा। सभी बच्चों को आगे बढने के लिये लिए प्रेरित एवं नियमित “ध्यान और योग” करने के लिए उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभाशाली बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। दिव्यांशी राजपूत, भरत सिंह, आदि कुशवाहा, शिवांगी सोलंकी, आदित्य सोलंकी, अंश सिंह, दिया पांडेय, मानवी राज, अनन्या गुप्ता, अनुष्का सोनकर, अंशिका साहू, गोविंद सिंह, आकृति पाल, गायत्री पांडेय, पायल सचान आदि को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना तिवारी, सरोजनी सचान, कमल बाजपेई, सत्य प्रकाश, मनीष श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश, प्रियंका त्रिपाठी, रोमी गुप्ता, नितिन तिवारी, अर्चना श्रीवास्तव, व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और अभिभावक कार्यक्रम में शामिल रहे।