शराब की काली कमाई के पीछे केजरीवाल जिस चेहरे को छुपा रहे हैं उस चेहरे पर वह होली का रंग कैसे लगा सकते थे – वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में आज भाजपा ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की गई और गिरफ्तारी दी। श्री सचदेवा सहित सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को पुलिस आई.पी. एस्टेट थाने ले गई। कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस बैरिकेड्स टूटने से गम्भीर चोट आई।

विरोध प्रदर्शन में तिहाड़ जेल का मॉडल भी बनाया गया जिसके अंदर सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया को बंद दिखाया गया जो प्रदर्शनकारियों एवं राहगीरों में विशेष आकर्षण का केन्द्र बना। इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन में मुख्यमंत्री आवास को भी दर्शाया गया जिसकी दिवारों पर केजरीवाल सरकार द्वारा अब तक किए गए भ्रष्टाचारों की लिस्ट भी टंगी हुई थी।

विरोध प्रदर्शन को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी एवं श्री प्रवेश साहिब सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, असम के सह प्रभारी श्री पवन शर्मा, विधायक श्री अभय वर्मा एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल ने किया और कहा भाजपा कार्यकर्ता लम्बे संघर्ष के लियें तैयार हैं और केजरीवाल सरकार के पतन तक संघर्ष जारी रहेगा।

प्रदर्शन में प्रदेश पदाधिकारी श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री जयप्रकाश, श्री राजीव बब्बर, श्री जयवीर राणा, श्री सुनील यादव, श्री हरीश खुराना, श्री शहजाद पूनावाला, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री इमप्रीत सिंह बख्शी, श्री गौरव खारी, श्रीमती लता सोढ़ी, श्री नीरज तिवारी, श्री मोहन लाल दायमा, श्री संतोष पाल, श्रीमती योगिता सिंह, श्री भूपेन्द्र गोठवाल, श्री विक्रम मित्तल के साथ सभी जिलाध्यक्ष एवं निगम पार्षद श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती कमलजीत सहरावत आदि सहित हज़ारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सम्मलित थे।

प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले मनीष सिसोदिया के इस्तीफा दिलाने के लिए संघर्ष किया और आज परिणाम सबके सामने हैं। अब अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का है क्योंकि इस पूरे शराब घोटाले के सरगना एवं सूत्रधार खुद अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कह रहे थे कि वे होली नहीं मनाएंगे। शराब की काली कमाई के पीछे केजरीवाल ने अपने जिस चेहरे को छुपाया था उस चेहरे पर वह होली का रंग कैसे लगा सकते थे।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल आज तक भाजपा द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाए हैं क्योंकि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है कि आखिर दिल्ली में नई शराब नीति की जरुरत क्या थी ? शराब के ठेकेदारों का कमीशन क्यों बढ़ाया गया और जब शराब नीति इतनी अच्छी थी तो सी.बी.आई. जांच शुरु होते ही वापस क्यों ले ली गई। उन्होंने कहा कि बात मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य की हो रही थी लेकिन केजरीवाल ने एक के साथ एक मुफ्त की शराब की बोतल दिल्लीवालों को दे दी। युवाओं को नशे में झोंकने की साजिश की गई।

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है कि सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। केजरीवाल का पूरा शासन घोटालों से भरा हुआ रहा है लेकिन बावजूद उसके यह बेहद ही हास्यास्पद है कि केजरीवाल हमेशा खुद को और अपने मंत्रियों को कट्टर ईमानदार कह कर सर्टिफिकेट बांटते रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आज केजरीवाल से इस्तीफें की मांग करती है और दिल्ली भाजपा का यह संघर्ष अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा।

श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जिस तरह से लोगों को अपनी लुभावनी बातों से केजरीवाल ने गुमराह किया है आज सबको उनकी सच्चाई का पता चल गया है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात करने वाले केजरीवाल आज भ्रष्टाचार के जनक बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने जितने मंत्रियों की तारीफ करते थे और उन्हें कट्टर ईमानदार बताते थे आज वे सभी किसी ना किसी भ्रष्टाचार या फर्जीवाड़े में जेल के अंदर हैं। केजरीवाल के लिए जितेन्द्र तोमर, सत्येन्द्र जैन या फिर मनीष सिसोदिया तीनों ही कट्टर ईमानदार थे और परिणाम सबके सामने हैं। दिल्ली की जनता मांग करती है कि केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दें और सी.बी.आई. भी केजरीवाल की जांच कर इन्हें गिरफ्तार करें।

श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचारी मनीष सिसोदिया की तुलना भगवान राम से करके भगवान राम का अपमान करने का काम किया है। इतना ही नहीं अपने विधायक एवं अब मंत्री बने सौरभ भारद्वाज की तुलना भरत से करना भी बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमेशा से हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम केजरीवाल ने किया है। जब दिवाली आती है तो केजरीवाल प्रदूषण का हवाला देकर पटाखों पर रोक लगा देते हैं और जब होली आती है तो ध्यान करने के बहाने रंग तक नहीं लगाते लेकिन चाहे केजरीवाल जितने भी पैतरे अजमा लें अब उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा।

श्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि ईमानदारी का ढोंग केजरीवाल ने पूरे आठ सालों तक रचा है लेकिन आज यह समझ नहीं आ रहा कि सरकार में भ्रष्टाचार है या भ्रष्टाचार में सरकार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर युवा, महिला और समाज का हर वर्ग जानना चाहता है कि आखिर शराब घोटाले के असली सरगना केजरीवाल कब इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता चुप नहीं रहने वाली और जब तक केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे देते तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।

श्री पवन शर्मा ने कहा कि दिल्ली में नई शराब नीति को केजरीवाल ने अपनी जेब भरने का एक माध्यम बनाया और उन पैसों का उन्होंने दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने और अपना चेहरा चमकाने में प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि पिछले आठ सालों से गुमराह करने वाले केजरीवाल सबसे बड़े भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री बन चुके हैं।