एनएचपीसी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 का आयोजन

एनएचपीसी ने दिनांक 14 मार्च 2023 को अपने निगम  मुख्यालय, फरीदाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया। एनएचपीसी के टी एंड एचआरडी विभाग तथा एनएचपीसी विप्स (विद्युत क्षेत्र में महिलाएं) सेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘ डिजिटऑल – इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेण्डर इक्वालिटी.’ थीम पर एनएचपीसी महिला कार्मिकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

श्रीमती इंद्रा बनर्जी, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय इस अवसर पर मुख्य अतिथि और श्रीमती पिंकी आनंद, वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय, विशिष्ट अतिथि थी। श्री वाई.के.चौबे, निदेशक (तकनीकी), एनएचपीसी, श्री आर.पी.गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी एवं श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), एनएचपीसी, डॉ. कमला फरत्याल, समूह महाप्रंबधक (चिकित्सा सेवाएं) व अध्यक्षा, विप्स सेल, एनएचपीसी, श्रीमती नीति सिंह, समूह वरिष्ठ प्रबंधक (विधि) व महासचिव, विप्स सेल, एनएचपीसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा महिला कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। अपने संबोधन में, श्रीमती बनर्जी ने न्यायिक प्रणाली के बारे में बताया और महिलाओं के लिए किए गए विभिन्न उपायों के बारे पर उल्लेख किया। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री वाई.के.चौबे, निदेशक (तकनीकी), एनएचपीसी ने सभी महिला कार्मिकों की कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा की और उनके पेशेवर तथा पारिवारिक जीवन का सफलतापूर्वक प्रबंधन करने के लिए उनकी सराहना की। श्रीमती पिंकी आनंद ने भी एनएचपीसी की महिला कार्मिकों की सराहना की और लैंगिक समानता से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला के दौरान अन्य उल्लेखनीय वक्ताओं में सुश्री क्रिस्टीन आर्न्ट, व्याख्याता, ज्यूरिख विश्वविद्यालय, अंशकालिक न्यायाधीश, स्विस फेडरल सुप्रीम कोर्ट, श्रीमती रानो जैन, सीए एवं पूर्व सदस्य, आईटीएटी तथा आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर से श्रीमती अर्चना पांडे व श्री सिद्धार्थ प्रकाश शामिल थे। श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), एनएचपीसी द्वारा एनएचपीसी ई-लर्निंग पोर्टल ‘ई-शिक्षा’ का शुभारंभ इस कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण रहा। समारोह के दौरान एनएचपीसी की 31 महिला कार्मिकों को भी उनकी पेशेवर क्षमता और पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अंतर्गत एनएचपीसी विप्स सेल द्वारा दिनांक 3 मार्च 2023 को हरियाणा पुलिस के सहयोग से साइबर सुरक्षा पर परिचर्चा एवं डॉ. जया सुकुल, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, मारेंगो एशिया अस्पताल द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर वार्ता का आयोजन किया था।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय महिला समूह के 10 प्रतिनिधियों का  अध्ययन दौरा भी आयोजित किया गया जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त) और श्री बिश्वजीत बासु से मुलाकात की और एनएचपीसी के अतिथि-सत्कार और स्थानीय विकासात्मक गतिविधियों की पहल के लिए प्रशंसा की। यह समूह स्थानीय लोगों के लिए जलविद्युत परियोजनाओं के लाभों के बारे में जानने के लिए जम्मू और कश्मीर में स्थित एनएचपीसी पावर स्टेशनों का दौरा करेगा।