रोहतक में गौरक्षकों और तस्करों में मुठभेड़, फायरिंग में बाल-बाल बचे गौरक्षक

हरियाणा के रोहतक व झज्जर की सीमा के पास रात को गौ तस्करों का आतंक देखने को मिला। पिकअप लेकर आए गौ तस्करों की गौरक्षकों के साथ मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने बचने के लिए गौरक्षकों पर फायरिंग भी कर दी। वहीं गौ तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए। साथ में झज्जर सीमा में जाने के बाद फायरिंग भी की। सांपला में 16 मार्च को गौ तस्करों की पिकअप गाड़ी गौवंश को ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वहीं रविवार-सोमवार रात को भी गौ तस्कर गौवंश की तस्करी करने के लिए पहुंचे। जैसे ही गौरक्षा दल और पुलिस को इसकी भनक लगी तो उन्होंने गौ तस्करों का पीछा किया।

डायल 112 की गाड़ी को मारी टक्कर
गौ तस्करों ने बचने के लिए गौ रक्षकों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं गौ रक्षकों पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इधर, गौ तस्करी का पता लगते ही तस्करों का पीछा करने के लिए पुलिस की ERV गाड़ी भी पहुंची। तस्करों का पीछा कर रही डायल 112 की गाड़ी को भी पिकअप से टक्कर मार दी और फरार हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में पुलिस कर्मचारियों को अधिक चोटें नहीं आई।

दो बार आए तस्कर
गौरक्षा दल के एक सदस्य दीपक ने बताया कि रात को पता लगा कि गौ तस्करों की गाड़ी सांपला में आई हुई है। रात करीब एक बजे पिकअप गाड़ी को देखा तो उसका पीछा किया। तस्कर अपनी गाड़ी को भगा ले गए। रात तीन बजे फिर दूसरी गाड़ी दोबारा से सांपला में गौवंश को उठाने के लिए आई। उस गाड़ी का पीछा किया तो तस्करों ने पत्थरबाजी की। साथ ही फायरिंग भी शुरू कर दी।

पुलिस ने मामला किया दर्ज
सांपला थाना के ASI बिजेंद्र सिंह ने बताया कि सांपला में गौ तस्करों की गाड़ी आने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने तस्करों की गाड़ी का पीछा किया। तस्करों ने पुलिस की डायल 112 की गाड़ी को टक्कर मारी दी। इसके बाद पुलिस को चकमा देकर वहां फरार हो गए। गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!