आपने भी कभी लोकल ट्रेन में सफर जरूर किया होगा, उसमें सफर करना एक खास अनुभव होता है। खचाखच भरी हुई भीड़ में चढ़ना और फिर किसी तरह अंदर खुद के लिए जगह बनाना, अगर आपने लोकल ट्रेन में सफर किया है तो आप इस बात को जरूर समझ पाएंगे लोकल ट्रेन के लेडीस और जेंट्स कंपार्टमेंट में भी अलग-अलग नजारा देखने को मिल जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इस बात को बड़े ही फनी अंदाज में दिखाया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि लेडीज कंपार्टमेंट में कुछ महिलाएं आपस में भीड़ जाती हैं। सफेद शर्ट पहने एक लड़की गुस्से में आकर सामने खड़ी महिला पर अटैक कर देती है, तो दूसरी महिला भी कहां पीछे रहने वाली थी, वह लड़की के बालों को पकड़कर उसे नीचे की तरफ झुका देती है। महिलाओं के जबरदस्त फाइट में लड़कियां भी शामिल हो जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर हम बात करें पुरुष डिब्बे की तो लोग वहां बड़े कूल नजर आते हैं और सब मिलकर गाना गा रहे होते हैं, कुछ लोग तो झूम भी रहे होते हैं।
इस वीडियो को IPS अधिकारी विपिन शर्मा ने ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है, वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं, एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा Daily Entertainment; वहीं दूसरे ने लिखा Lakme के शैंपू से बाल धो कर आई थी और यहां ये सब हो रहा है, जबकि तीसरे यूज़र ने लिखा ज्यादातर झगड़े विंडो सीट के लिए होते हैं।