अमित शाह ने बताया कब तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर का काम

वीरवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम बस एक परिवार तक ही सीमित था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री वल्लभ भाई पटेल को अमर करके इसे समाप्त कर दिया। शाह ने आगे कहा, कि राम मंदिर का मुद्दा बाबर के समय से चला आ रहा है पर अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी, लेकिन जैसे ही उच्च न्यायालय ने आदेश दिए उसके तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भूमि पूजन किया।

राम मंदिर काम कब पक होगा पूरा-

उन्होंने आगे बताया कि अगले साल भगवान राम रामनवमी के दिन अपने भव्य मंदिर में होंगे। योग गुरु रामदेव की पतंजलि योगपीठ में दूसरे सन्यास दीक्षा महोत्सव को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, कि प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की याद को गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाकर उन्हें अमर कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिंदू धर्म को  फिर से जीवित किया है, इसके साथ ही सोमनाथ मंदिरों और काशी विश्वनाथ जैसे हिंदू आस्था केंद्रों का पुनर्निर्माण भी किया।

केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति-

उन्होंने योग के क्षेत्र में बाबा रामदेव के योगदान की सराहना भी की, इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वभौमिक और मातृभाषा शिक्षा पर जोर देने वाली केंद्र सरकार की नई नीति शिक्षा की भी सराहना की और कहा, कि यह महात्मा गांधी तथा दयानंद सरस्वती जैसे दूरदर्शी भारतीयों की शिक्षा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह जो नई शिक्षा नीति है उसमें 4 महान लोगों का दर्शन है, महर्षि दयानंद द्वारा परिचालित सुलभ शिक्षा, मातृभाषा में महात्मा गांधी की शिक्षा, स्वामी श्रद्धानंद द्वारा प्रचारित आधुनिक के साथ वैदिक शिक्षा के साथ मिलाना सभी के लिए शिक्षा के सिद्धांत नीति के मूल हैं।

10 राज्यों की मातृ भाषाओं में Engineering की पढ़ाई-

उन्होंने आगे कहा कि Engineering की पढ़ाई 10 राज्यों की मातृ भाषाओं में की जाने लगी है, जबकि NIIT और IAS परीक्षा में बैठने वाले लोगों के पास अपनी मातृभाषा में Exam देने का ऑप्शन होता है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि कला और विज्ञान को लेकर NEP में कोई बाधा नहीं है और सभी को अपनी रूचि और योग्यता के  हिसाब कुछ भी सीखने की स्वतंत्रता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले-

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और भारतीयता को अंतरराष्ट्रीय गौरव दिलाया है, उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी ने तुरंत ऐसे फैसले लिए हैं जो देश में दशकों तक नहीं लिए गए। चाहे वह धारा 370 को खत्म करना हो सर्जिकल स्ट्राइक जैसे उपायों के माध्यम से देश की सीमाओं को सुरक्षित करना हो।

छात्रों को बधाई-

दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को गौरवान्वित करने के लिए सब कुछ किया है, दीक्षांत (Convocation) समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले 1800 छात्रों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय जैसे महान संस्थान अध्ययन करने पर उन्हें गर्व होना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया, कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी शिक्षा का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि इसके 100 में वर्ष में यह दुनिया के अग्रणी देशों में से उभर कर आए।

error: Content is protected !!