जयपुर। पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से जोधपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की क्षमता में वृद्धि की गई है। अब यहां पर एक साथ 1000 पुलिसकर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। श्री गहलोत ने प्रशिक्षण स्कूल में पदों के सृजन, आवश्यक संसाधनों की खरीद और निर्माण कार्यों के लिए भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। स्कूल में अभी 500 प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण की क्षमता है।
पदों का किया सृजन
स्कूल के लिए उप पुलिस अधीक्षक का 1 पद, पुलिस निरीक्षक के 2 पद, हैड कॉन्स्टेबल के 7 पद, कॉन्स्टेबल के 20 पदों का सृजन किया गया है। साथ ही कम्पनी कमाण्डर का 1 पद व प्लाटून कमाण्डर के 2 पदों सहित 8 पद बढ़ाए गए हैं।
स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रशिक्षण केन्द्र में नए कॉन्स्टेबलों को बेसिक प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों को भी उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिलता है। यहां पुलिसकर्मियों के लिए रिफ्रेशर, नारकोटिक्स एक्ट में प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट एंड कलेक्शन ऑफ साइंटिफिक एविडेंस, मालखाना प्रबंधन, राजस्थान पुलिस व सिटीजन सर्विस, पुलिस आचरण, तनाव मुक्त जीवन व प्रबंधन, उच्च और सर्वोच्च न्यायालय में पुलिस संबंधित नियम व संशोधन, साइबर अपराध जागरूकता और जांच, महिला एवं बाल सहायता और बीट पुलिसिंग कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है।
मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए घोषणा की थी।