पाकिस्तान में बड़ा धमाका, 4 लोगों की मौत

पडो़सी देश पाकिस्तान के क्वेटा में बीते दिन यानी 10 अप्रैल को एक बड़ा धमाका हुआ इस धमाके में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 15 लोग घायल हुए, मरने वालों में एक छोटी बच्ची भी शामिल हैं। यह घटना पाकिस्तान के क्वेटा में शाहरा-ए-इकबाल इलाके में घटित हुई, यह धमाका एक पुलिस कार के पास हुआ। इस विस्फोट में कई कारें और मोटरसाइकिल तहस-नहस हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल में ले जाया गया है।

फरवरी में भी हुआ था धमाका-

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि क्वेटा में इससे पहले भी इस साल पांच फरवरी को एक और ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान खो दी थीं, इसके साथ ही इस धमाके में कई लोग घायल भी हुए थे। यह धमाका क्वेटा में पुलिस हेडक्वार्टर के पास किया गया था।

पाकिस्तान में बम धमाकों का सिलसिला जारी-

आपको बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में काफी समय से पुलिस वाहनों, लाइनों व हेर्डक्वार्टर के पास बम धमाके हुए हैं, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई है।धमाकों की इसी कड़ी में पेशावर के पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में भी धमाका हुआ था। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और लगभग 220 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में हुए फिदायीन हमले को अंजाम देने वाले शख्स ने खुद को भी बम से उड़ा लिया था। इसके बाद उस शख्स का सिर मस्जिद परिसर में पड़ा मिला। पेशावर के धमाके में पुलिस प्रमुख मुहम्मद एजाज खान ने बताया था कि इस धमाके के शिकार हुए लोगों में से 90 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी थे, जो मस्जिद में नमाज पढ़ने आए थे।

error: Content is protected !!