दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

लग्जरी कारों का फैशन लोगों के सर चढ़ बोल रहा है ऐसे में एक नंबर प्लेट ने सबको पछाड़ दिया है। सबसे हटके नंबर प्लेट लेना लोग बेहद पसंद करते है और आज के समय में इसे एक स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता है। जिसके लिए लोग हजारों, लाखों रुपए भी खर्च करने से पहले नहीं सोचते है। दरअसल, दुबई में एक नीलामी कार्यक्रम के दौरान एक ऐसी नंबर प्लेट बेची गई जो अब दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट बन गई है। जिसके दाम सुनकर हर कोई हैरान है, P-7 नाम से रजिस्ट्रेशन प्लेट को 55 लाख दिरहम में बेचा गया है।

कितने में लगी बोली-

इस अनोखी नंबर प्लेट के लिए सबसे पहले 1.5 मिलियन दिरहम की बोली लगाई गई थी। जिसके कुछ सेकंड बाद 30 मिलियन की बोली लगाई गई, जिसके बाद बोली 25 मिलियन पर आकर रुक गई लेकिन एक बोली ऐसी लगी जिससे इस दो अक्षर वाली नंबर प्लेट की कीमत 5.5 मिलियन दिरहम तक पहुंच गई। अगर इसकी कीमत को भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो यह 122.5 करोड रुपए बनती है। जिसकी वजह से इसका नाम इस साल नीलाम हुई सबसे महंगी नंबर प्लेट में दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बुगाटी कार के मालिक के नाम था जिसने 132 करोड़ में F-1 नाम की नंबर प्लेट को खरीदा था। जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।

कहां जाएगी नीलामी की रकम-

आपको बता दें, कि यह नीलामी कार्यक्रम किसी फिजूलखर्ची के लिए या शान दिखाने के लिए आयोजित नहीं किया गया था बल्कि वैश्विक भूख से निपटने के लिए एक शुरुआत की गई है। दुबई में यह आयोजन अमीरात ऑक्शन दुबई रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी एतिसलात और डू द्वारा आयोजित किया गया था। पूरे नीलामी कार्यक्रम में 2 अरब 18 करोड़ रुपए एकत्र हुए है। जिसमें से करीब 1 बिलियन रकम मिल्स अभियान की सहायता के लिए दी जाएगी।

error: Content is protected !!